पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने 3 जिले के लिए 144 को रुपये की मंजूरी दी है. इससे 76 किलोमीटर लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती करण से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे. 4 से 18 महीने के अंदर काम को पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया गया है.
4 योजनाओं के लिए 80 करोड़
पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जमुई जिले की 4 योजनाओं के लिए 80 करोड़ की मंजूरी दी गई है. वहीं पूर्णिया के लिए 8.44 करोड़ और गया जिले की एक योजना के लिए 55.34 करोड रुपये की मंजूरी दी गई है.
विभाग की ओर से गुणवत्ता के साथ समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. साथ ही निविदा प्रक्रिया से संबंधित सभी फैसले विभागीय वेबसाइट पर भी डाल दी गयी है.
कई योजनाओं को मंजूरी
बिहार विधान सभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले पथ निर्माण विभाग की ओर से लगातार कई योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है. आचार संहिता लगने के बाद किसी भी योजना पर सरकार फैसला नहीं ले पाएगी.