पटना: बिहार में सरकार के लाख प्रयास के बावजूद शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पटना के दीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के मुसहरी टोला में छापेमारी कर 14 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने सैकड़ों लीटर शराब भी बरामद किया. गिरफ्तार किए गए सभी शराब तस्करों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
'मुसहरी इलाके में एक दर्जन से ज्यादा शराब तस्करों का हुजूम होने की बात की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और इलाके में दबिश बढ़ाकर सभी 14 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से सैकड़ों लीटर शराब भी बरामद किया': राजेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: संवेदनहीनता दिखाने वाले 2 ASI निलंबित, पिता को बेटे का शव थैले में देकर भेजा था पोस्टमार्टम हाउस
बता दें कि दीघा थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है. हालांकि, पुलिस को जानकारी मिलते ही तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है. लेकिन फिर भी क्षेत्र में शराब तस्करी करने वाले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बहरहाल क्षेत्र में पुलिस के सक्रियता को देखकर क्षेत्र में रहने वाले लोग राहत महसूस कर रहे हैं.