पटना : राज्य भर में बड़े स्तर पर जेल अधीक्षक का तबादला किया गया है. इसमें से सबसे प्रमुख नाम ओंकार दत्त तिवारी का है. मसौढ़ी उपकारा भेजा गया है.
जिन जेल सुपरिटेंडेंट का हुआ ट्रांसफर किया गया है. उनके नाम और स्थान इस प्रकार हैं :-
- नवगछिया जेल सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार को भभुआ मंडल कारा
- ओम प्रकाश शांति को नवगछिया उपकारा
- अमर शक्ति को झंझारपुर उपकारा
- दीपक कुमार को उदाकिशुनगंज उपकारा
- सुजीत कुमार राय को शेरघाटी उपकारा
- ओंकार दत्त तिवारी को मसौढ़ी उपकारा
- प्रशांत कुमार ओझा को बाढ़ उपकारा का अधीक्षक बनाया गया
- सतेंद्र कुमार सिंह को बगहा उपकारा
- अजित कुमार को दानापुर उपकारा
- किरण निधि को बिक्रमगंज उपकारा
- उदय कुमार को दाउदनगर उपकारा
- स्नेहलता को दलसिंघसराय उपकारा
- गौरव कृष्णा रोसड़ा उपकारा
- राजीव कुमार को वीरपुर उपकारा का सुपरिटेंडेंट बनाया गया है