पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में सिमेट्री विषय की परीक्षा संपन्न हुई और द्वितीय पाली में कला संकाय के अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान प्रदेश भर से 130 छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए हैं. वहीं, 29 मुन्नाभाई भी पकड़े गए हैं. जमुई जिले में सर्वाधिक 40 छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. वहीं, भागलपुर जिले में सर्वाधिक 23 मुन्नाभाई दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए.
- पटना-03
- नालंदा-16
- भोजपुर-18
- रोहतास-01
- गया-13
- औरंगाबाद-09
- अरवल-03
- मुजफ्फरपुर-01
- सीतामढ़ी-04
- वैशाली-01
- शिवहर-01
- सारण-01
- सिवान-03
- गोपालगंज-02
- समस्तीपुर-02
- सहरसा-02
- मधेपुरा-03
- भागलपुर-01
- जमुई-40
- खगड़िया-03
- पूर्णिया-02
- अररिया-01
वहीं, दूसरों के बदले परीक्षा देने वाले मुन्नाभाई परीक्षार्थियों की बात करें, तो इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन कुल 29 मुन्नाभाई पकड़े गए. जिसमें भागलपुर में सर्वाधिक 23, नालंदा में 3, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में 1-1 मुन्नाभाई पकड़े गए.