ETV Bharat / state

बिहार के 13 पुलिसकर्मियों को मिला सराहनीय सेवा पदक - bihar police news

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति इन 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करेंगे.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 6:15 PM IST

पटना: बिहार के 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक मिला है. इनमें एक पुलिस अधिकारी को उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन इन्हें सम्मानित किया जाएगा. खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति पुरस्कारों की सूची जारी की है.

इन पुलिसकर्मियों में स्पेशल टास्क फोर्स बिहार के तेज तर्रार डीएसपी रमाकांत प्रसाद को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री दिया जाएगा. दरअसल रमाकांत प्रसाद को यह अवॉर्ड वर्ष 2000 में झारखंड में तैनाती के दौरान नक्सलियों के खिलाफ एक भीषण मुठभेड़ में जांबाजी दिखाने के लिए मिल रहा है.

1
सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट

नक्सलियों के खिलाफ की थी कार्रवाई
दरअसल वर्ष 2000 में रमाकांत प्रसाद झारखंड के बरही थाना में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे. उसी दौरान चौपारण में नक्सलियों के एरिया कमांडर मनोज कुमार भूमिया के दस्ते के होने की उन्हें जानकारी मिली. सूचना के बाद रमाकांत प्रसाद और तब के तत्कालीन चौपारण के थाना प्रभारी ज्योति प्रकाश ने मोर्चाबंदी करते हुए नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

मुठभेड़ में चौकीदार हुआ था शहीद
दोनों तरफ से कई घंटों तक मुठभेड़ चली थी, जिस दौरान एक चौकीदार छोटेलाल पासवान शहीद हो गया था. गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार मुठभेड़ कांड में शामिल रहे रमाकांत प्रसाद के अलावा तत्कालीन ज्योति प्रकाश, सिपाही जफर इमाम खान को मरणोपरांत और चौकीदार छोटेलाल पासवान को भी गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  1. विनोद कुमार, कमांडेंट, बीएमपी जमुई.
  2. मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएसपी, सिक्योरिटी, सरदार पटेल भवन पटना.
  3. जय नारायण प्रसाद, डीएसपी, ईओयू, पटना.
  4. मिथिलेश कुमार सिंह, डीएसपी, बीएमपी, फुलवारी शरीफ.
  5. भागवत प्रसाद, एएसआई, डीआईजी, एसटीएफ ऑफिस.
  6. कमलेश कुमार उपाध्याय, हवलदार, बीएमपी, हेडक्वार्टर पटना.
  7. सुनील कुमार राय, कॉन्स्टेबल, आईजी ऑफिस पटना.
  8. लालकेश्वर दास, सब इंस्पेक्टर, बीएमपी -14, पटना.
  9. खड़क बहादुर प्रधान, सब इंस्पेक्टर, बीएमपी-01, पटना.
  10. भरत शर्मा, आर्मर, सब इंसपेक्टर, बीएमपी-01, पटना.
  11. सुदिन लामा, सब इंसपेक्टर, बीएमपी-01, पटना.
  12. कसीमुद्दिन खलीफा, हवलदार, बीएमपी-01, पटना.
  13. सुबोध कुमार पांडे, हवलदार, एसटीएफ, पटना.

पटना: बिहार के 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक मिला है. इनमें एक पुलिस अधिकारी को उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन इन्हें सम्मानित किया जाएगा. खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति पुरस्कारों की सूची जारी की है.

इन पुलिसकर्मियों में स्पेशल टास्क फोर्स बिहार के तेज तर्रार डीएसपी रमाकांत प्रसाद को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री दिया जाएगा. दरअसल रमाकांत प्रसाद को यह अवॉर्ड वर्ष 2000 में झारखंड में तैनाती के दौरान नक्सलियों के खिलाफ एक भीषण मुठभेड़ में जांबाजी दिखाने के लिए मिल रहा है.

1
सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट

नक्सलियों के खिलाफ की थी कार्रवाई
दरअसल वर्ष 2000 में रमाकांत प्रसाद झारखंड के बरही थाना में बतौर इंस्पेक्टर तैनात थे. उसी दौरान चौपारण में नक्सलियों के एरिया कमांडर मनोज कुमार भूमिया के दस्ते के होने की उन्हें जानकारी मिली. सूचना के बाद रमाकांत प्रसाद और तब के तत्कालीन चौपारण के थाना प्रभारी ज्योति प्रकाश ने मोर्चाबंदी करते हुए नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

मुठभेड़ में चौकीदार हुआ था शहीद
दोनों तरफ से कई घंटों तक मुठभेड़ चली थी, जिस दौरान एक चौकीदार छोटेलाल पासवान शहीद हो गया था. गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार मुठभेड़ कांड में शामिल रहे रमाकांत प्रसाद के अलावा तत्कालीन ज्योति प्रकाश, सिपाही जफर इमाम खान को मरणोपरांत और चौकीदार छोटेलाल पासवान को भी गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है.

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  1. विनोद कुमार, कमांडेंट, बीएमपी जमुई.
  2. मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएसपी, सिक्योरिटी, सरदार पटेल भवन पटना.
  3. जय नारायण प्रसाद, डीएसपी, ईओयू, पटना.
  4. मिथिलेश कुमार सिंह, डीएसपी, बीएमपी, फुलवारी शरीफ.
  5. भागवत प्रसाद, एएसआई, डीआईजी, एसटीएफ ऑफिस.
  6. कमलेश कुमार उपाध्याय, हवलदार, बीएमपी, हेडक्वार्टर पटना.
  7. सुनील कुमार राय, कॉन्स्टेबल, आईजी ऑफिस पटना.
  8. लालकेश्वर दास, सब इंस्पेक्टर, बीएमपी -14, पटना.
  9. खड़क बहादुर प्रधान, सब इंस्पेक्टर, बीएमपी-01, पटना.
  10. भरत शर्मा, आर्मर, सब इंसपेक्टर, बीएमपी-01, पटना.
  11. सुदिन लामा, सब इंसपेक्टर, बीएमपी-01, पटना.
  12. कसीमुद्दिन खलीफा, हवलदार, बीएमपी-01, पटना.
  13. सुबोध कुमार पांडे, हवलदार, एसटीएफ, पटना.
Intro:स्पेशल टास्क फोर्स बिहार के तेजतर्रार डीएसपी रामाकांत को प्रसाद को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री सबसे खास बात यह है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कारों की सूची जारी कर दी है इस सूची में बिहार पुलिस के डीएसपी रामाकांत प्रसाद का भी नाम है


Body:दरअसल रामाकांत प्रसाद को यह अवार्ड वर्ष 2000 में झारखंड में तैनाती के दौरान नक्सलियों के खिलाफ एक भीषण मुठभेड़ में जांबाजी दिखाने के लिए मिल रहा है दरअसल वर्ष 2000 में रमाकांत प्रसाद झारखंड के बरही थाना में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है उसी दौरान चौपारण में नक्सलियों के एरिया कमांडर मनोज कुमार भूमिया के दस्ते के होने की उन्हें जानकारी मिली सूचना के बाद रामाकांत प्रसाद और तब के तत्कालीन चौपारण के थाना प्रभारी रहे ज्योति प्रकाश वर्तमान में बिहार के डीएसपी में मोर्चाबंदी करते हुए नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही की थी दोनों तरफ से कई घंटों तक मुठभेड़ चला था जिस दौरान एक चौकीदार छोटेलाल पासवान भी मारा गया था


Conclusion:इस मुठभेड़ के दौरान एरिया कमांडर मनोज भैया भी मारा गया था उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था गृह मंत्रालय के सूची के अनुसार मुठभेड़ कांड में शामिल रहे रामाकांत प्रसाद के अलावा तत्कालीन थानेदार ज्योति प्रकाश सिपाही जफर इमाम खान के मरणोपरांत च चौकीदार छोटेलाल पासवान को भी गैलंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.