पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रिजल्ट को जारी करते हुए बिहार के कुल 13 लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का पिटारा खोल दिया. बिहार इंटर की परीक्षा में कुल 1091948 छात्र सफल हुए और सफलता प्रतिशत 83.70 है. अब बिहार सरकार की ओर से टॉपर छात्र- छात्राओं को इनाम के तौर पर एक बड़ी राशि प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः Bihar 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, इन लिंक पर करें चेक
1 लाख रुपये का नकद इनामः तीनों संकाय में प्रथम करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा. जबकि द्वितीय स्थान वाले को 75, 000 एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50,000 एक लैपटॉप और एक किंडल इबुक रीडर दिया जाएगा. जबकि चौथे, पांचवे और छठा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 15000 और एक लैपटॉप दिया जाएगा.
1091948 छात्र-छात्राएं हुए सफलः बिहार बोर्ड के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबाः आपको बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा में 1304586 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे. इसमें कुल 1091948 छात्र-छात्राएं सफल हुए. विज्ञान में टॉप फाइव में 9 छात्र छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 5 छात्राएं और 4 छात्र हैं. कला संकाय में टॉप फाइव में 8 छात्र छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 5 छात्राएं तीन छात्र हैं. वहीं वाणिज्य संकाय में टॉप फाइव में 13 छात्र छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 11 छात्राएं और 2 छात्र हैं. तीनों संकाय मिलाकर कुल 30 छात्र-छात्राएं टॉपर की लिस्ट में हैं. इसमें 21 छात्राएं और 9 छात्रों ने बाजी मारी है.
यहां चेक करें अपना रिजल्टः बिहार बोर्ड की ओर से जारी 12 वीं का रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com पर देखा जा सकता हैं. छात्रों को इंटर परिक्षा में पास होने के लिए पासिंग मार्क्स सभी पेपर में न्यूनतम 35% अंक लाना जरूरी है. हालांकि कि जो छात्र दो अंक से असफल हुएं हैं, उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाएगा. साथ ही जो विद्यार्थी ज्यादा अंकों से फेल हुए हैं, उन्हें दोबारा कंपार्टमेंट एग्जाम दोना होगा.
देश में सबसे पहले बिहार इंटर का रिजल्ट: बता दें कि बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले अपना रिजल्ट जारी किया है. पहले रिजल्ट जारी होने से छात्रों को प्रतियोगी एग्जाम में बैठने में आसानी होगी. अब इसके बाद छात्र आंसर शीट की स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. बताते चलें कि बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच प्रदेश भर में आयोजित की गई थी और 24 फरवरी से कॉपी चेक करने का कार्य शुरू हुआ था. इस बार पूरे बिहार से 13 लाख छात्र- छात्राओं ने इंटर का एग्जाम दिया था.