पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन (11th june Lalu Yadav Birthday) सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में 11 जून को पूरे राज्य में मनाया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश के बाद प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस दिन कई कार्यक्रम होंगे.
ये भी पढ़ें- आरजेडी सुप्रीमो के जन्मदिन से 'लालू पाठशाला' की शुरुआत करेंगे तेज प्रताप
RJD मनाएगी न्याय सद्भावना दिवस : बिहार में राष्ट्रीय राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इस दिन पूरे राज्य भर में पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद , पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी सक्रिय पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पार्टी के जिला कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न गांव, मोहल्ला में गरीबों को भोजन करायेंगे. RJD ने कहा कि लालू प्रसाद का जीवन गरीबों के प्रति समर्पित रहा है. उनके मान सम्मान तथा हक और अधिकार के लिए हमेशा वे चिंतित रहें है. लालू प्रसाद ने सामाजिक सद्भाव के साथ हमेशा गरीबों के हित को सबसे ऊपर रखा है.
बिहार-झारखंड में सदस्यता पखवाड़ा अभियान: लालू यादव के जन्मदिन से ही बिहार और झारखंड में सदस्यता पखवाड़ा भी चलाया जाएगा. 11 जून से 26 जून तक दोनों राज्यों में इसकी शुरूआत हो जाएगी. इस दौरान झारखंड में आरजेडी ने 25 लाख सदस्यों को बनाने का टार्गेट रखा है. राजद में युवा और महिलाओं को तरजीह दी जाएगी. युवा और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए पहल की जा रही है.
लालू पाठशाला चलाएंगे तेज प्रताप: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक 30 प्रताप अपनी पूर्व घोषित लालू पाठशाला (Lalu Pathshala) का आगाज करने जा रहे हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. अपने पिता के जन्मदिन पर ही वह पाठशाला किया का शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून को है.
अपनों के बीच लालू काटेंगे केक : बता दें कि अपने चिर-परिचित अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले देश के जाने-माने नेता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव का शनिवार को 75वां जन्मदिवस है. उनका राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. फिलहाल वो चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और वो जमानत पर बाहर हैं. लंबे वक्त के बाद लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड से बाहर अपनों के बीच जन्मदिन मनाएंगे. इसलिए भी पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए लालू का ये जन्मदिन खास है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP