ETV Bharat / state

Ramdhari Singh Dinkar : 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है'.. आज रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती - रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जयंती

आज रामधारी सिंह दिनकर की 115वीं जन्म जयंती है. एक जनकवि के साथ-साथ वो राष्ट्रकवि भी थे. उनकी लिखी कविताएं, लेख, निबंध, लोगों में देश और संस्कृति के प्रति जोश जगाने वाले हैं. आज भी उनकी रचनाएं देश में लोगों के बीच पढ़ी और सुनाई जाती हैं. दिनकर की रचनाएं आज के राजनीतिक परिवेश में प्रसांगिक नजर आती हैं.

Ramdhari Singh Dinkar
Ramdhari Singh Dinkar
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 4:05 PM IST

पटना : हिन्दी साहित्य में दिनकर को राष्ट्रकवि का दर्जा प्राप्त है. उनकी देश को लेकर जो भूमिका रही है वो अद्वितीय रही है. इसीलिए दिनकर एकलौते ऐसे कवि हुए जिन्हें 'राष्ट्रकवि' की उपाधि मिली. इनकी अनगिनत कृतियां हैं. जिसने दिनकर को अन्य कवियों से अलग पहचान दिलाई. रश्मिरथी इनकी ऐसी प्रसिद्ध महाकृति है जसने इनके स्तर को राष्ट्रकवि की कतार में खड़ा कर दिया. आज ऐसे ही राष्ट्रकवि की 115वीं जन्म जयंती है.

ये भी पढ़ेंः जिस कार्यालय में काम करते थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, वहीं गुम हो रही उनकी यादें

देश मना रहा दिनकर की 115वीं जयंती : दिनकर का जन्म पूर्व का मुंगेर और वर्तमान के बेगूसराय जिले के सिमरिया में 23 सितंबर 1908 में हुआ था. बेगूसराय से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद उन्हें 1934 में बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया. 4 वर्षों में 22 बार तबादला हुआ.

22 बार अंग्रेजी हुकूमत ने किया तबादला : करीब 9 वर्षों तक अलग-अलग क्षेत्रों में सब रजिस्ट्रार के पद पर दिनकर जी रहे. इस दौरान उन्होंने रेणुका, हुंकार, रसवंती और द्वंद गीत रचे. रेणुका और हुंकार की कुछ रचनाएं प्रकाश में आई जो अंग्रेजी हुकूमत को नागवार गुजरी. जिस कारण 4 वर्षों में 22 बार उनका तबादला किया गया.

रश्मिरथी की काव्य रचना ने बनाया राष्ट्र कवि : दिनकर की रश्मिरथी ऐसी काव्य कृति है जिसने उन्हें राष्ट्रकवि बनाया. उस वक्त सभी की जुबान पर रश्मिरथी की पंक्तियां थीं. कृष्ण जब पांडवों की ओर से संदेशा लेकर चले थे तब उस वक्त का सीन उन्होंने अपने काव्य के माध्यम से बड़ा ही सुंदर वर्णन किया था.

‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम.
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

कलम आज उनकी जय बोल : रामधारी सिंह दिनकर ने देश के वीर सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों के लिए भी काव्य की रचना की. ये वो काव्य है जिसके वाचन से ही रोम-रोम में वीरता झंकृत होती है.

''जला अस्थियाँ बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल।''

जब नेहरू लड़खड़ाए तो दिनकर ने संभाला : पंडित नेहरू सीढ़ियों से ऊपर चढ़ कर मंच की ओर बढ़ रहे थे कि तभी उनका पैर लड़खड़ा गया. गिरने से पहले ही दिनकर जी ने नेहरू जी को पकड़ लिया. जब नेहरू मंच पर बैठने लगे तो दिनकर का धन्यवाद किया तो दिनकर ने हंसते हुए जवाब दिया था कि “इसमें शुक्रिया की क्या बात है जब जब राजनीति लड़खड़ाई है उसे कविताओं ने ही सम्भाला है”

दिनकर की रचनाएं आज भी प्रासंगिकः दिनकर ने आजादी के बाद 'सिंहासन खाली करो की जनता आती है' काव्य की रचना की. 1950 में उन्होंने सामंतवादी मानसिकता वाले लोगों को सिंहासन खाली करने के लिए इस काव्य की रचना की थी. इनकी ये रचना भी कालजयी थी. उस काव्य की गूंज आज भी प्रासंगिक है.

''दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है.''

पटना : हिन्दी साहित्य में दिनकर को राष्ट्रकवि का दर्जा प्राप्त है. उनकी देश को लेकर जो भूमिका रही है वो अद्वितीय रही है. इसीलिए दिनकर एकलौते ऐसे कवि हुए जिन्हें 'राष्ट्रकवि' की उपाधि मिली. इनकी अनगिनत कृतियां हैं. जिसने दिनकर को अन्य कवियों से अलग पहचान दिलाई. रश्मिरथी इनकी ऐसी प्रसिद्ध महाकृति है जसने इनके स्तर को राष्ट्रकवि की कतार में खड़ा कर दिया. आज ऐसे ही राष्ट्रकवि की 115वीं जन्म जयंती है.

ये भी पढ़ेंः जिस कार्यालय में काम करते थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, वहीं गुम हो रही उनकी यादें

देश मना रहा दिनकर की 115वीं जयंती : दिनकर का जन्म पूर्व का मुंगेर और वर्तमान के बेगूसराय जिले के सिमरिया में 23 सितंबर 1908 में हुआ था. बेगूसराय से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद उन्हें 1934 में बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया. 4 वर्षों में 22 बार तबादला हुआ.

22 बार अंग्रेजी हुकूमत ने किया तबादला : करीब 9 वर्षों तक अलग-अलग क्षेत्रों में सब रजिस्ट्रार के पद पर दिनकर जी रहे. इस दौरान उन्होंने रेणुका, हुंकार, रसवंती और द्वंद गीत रचे. रेणुका और हुंकार की कुछ रचनाएं प्रकाश में आई जो अंग्रेजी हुकूमत को नागवार गुजरी. जिस कारण 4 वर्षों में 22 बार उनका तबादला किया गया.

रश्मिरथी की काव्य रचना ने बनाया राष्ट्र कवि : दिनकर की रश्मिरथी ऐसी काव्य कृति है जिसने उन्हें राष्ट्रकवि बनाया. उस वक्त सभी की जुबान पर रश्मिरथी की पंक्तियां थीं. कृष्ण जब पांडवों की ओर से संदेशा लेकर चले थे तब उस वक्त का सीन उन्होंने अपने काव्य के माध्यम से बड़ा ही सुंदर वर्णन किया था.

‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम.
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

कलम आज उनकी जय बोल : रामधारी सिंह दिनकर ने देश के वीर सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों के लिए भी काव्य की रचना की. ये वो काव्य है जिसके वाचन से ही रोम-रोम में वीरता झंकृत होती है.

''जला अस्थियाँ बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल।''

जब नेहरू लड़खड़ाए तो दिनकर ने संभाला : पंडित नेहरू सीढ़ियों से ऊपर चढ़ कर मंच की ओर बढ़ रहे थे कि तभी उनका पैर लड़खड़ा गया. गिरने से पहले ही दिनकर जी ने नेहरू जी को पकड़ लिया. जब नेहरू मंच पर बैठने लगे तो दिनकर का धन्यवाद किया तो दिनकर ने हंसते हुए जवाब दिया था कि “इसमें शुक्रिया की क्या बात है जब जब राजनीति लड़खड़ाई है उसे कविताओं ने ही सम्भाला है”

दिनकर की रचनाएं आज भी प्रासंगिकः दिनकर ने आजादी के बाद 'सिंहासन खाली करो की जनता आती है' काव्य की रचना की. 1950 में उन्होंने सामंतवादी मानसिकता वाले लोगों को सिंहासन खाली करने के लिए इस काव्य की रचना की थी. इनकी ये रचना भी कालजयी थी. उस काव्य की गूंज आज भी प्रासंगिक है.

''दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है.''

Last Updated : Sep 23, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.