पटना: राजधानी में भारी बारिश के कारण हुई जलजमाव की स्थिति रविवार को 10वें दिन भी कायम है. लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं, पानी के सड़ने से बदबू फैलने लगी है. लोग अभी भी घरों में फंसे हैं. वहीं, उनका आरोप है कि एनडीआरएफ की टीम भी उनकी मदद नहीं कर रही है.
शहर के जलजमाव वाले इलाके में जलजमाव के कारण लोगों को अभी भी परेशानी हो रही है. इस एरिया में रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन कर रहे हैं. सरकार राहत और बचाव कार्य करने के लाख दावे कर रही है. लेकिन धरातल पर नजर नहीं आ रही है.
![patna news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4667996_bihar.jpg)
जलजमाव से लोग परेशान
इस एरिया को छोड़कर जाने वाले युवक ने बताया कि उसने मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को आवाज लगाई. उनलोगों ने सुना नहीं या मदद नहीं करना चाहते हों इसलिए इग्नोर कर दिए पता नहीं, पर उन्होंने मदद नहीं की. हमलोग पानी से होकर किसी तरह से ऊंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं. पर एनडीआरएफ की टीम लोगों की मदद के लिए पानी की बोतल पहुंचाते दिखे. वहीं, एक महिला ने बताया कि उसे इस जलजमाव से काफी कष्ट हो रहा है. वह इतनी परेशान थी कि उससे बोला नहीं जा रहा था.
पानी सड़ने के कारण आने लगी है बदबू
इलाकों में जमा पानी में सड़न होने के कारण बदबू आने लगी है. पानी का रंग काला होते जा रहा है. लेकिन जल निकासी का कोई उपाय नहीं दिख रहा है. नगर निगम की तरफ से भी किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस तरह से पानी के जमा रहने पर महामारी फैलने का आशंका है. जलजमाव के कारण बीमार होने वाले लोगों के लिए कई जगहों पर मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. बीमार पड़ने वाले लोगों का यहां इलाज किया जाता है.
![patna news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4667996_bihttt.jpg)