पटना: राजधानी पटना के लिटिल क्रेटर प्ले स्कूल (Little Crater Play School In Patna) में 10वां वार्षिक समारोह दिवस (10th Annual Celebration Day Little Crater School) मनाया गया. इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया. रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंचे बच्चों के डांस को देखकर उसके अभिभावक भी झूमने को मजबूर हो गए. गौरतलब है कि कोरोना काल खत्म होने के 2 सालों के बाद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चे, शिक्षकों के अलावा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्ले स्कूल की तरह होगी पढ़ाई, प्राथमिक विद्यालय की देखरेख में बच्चे बनेंगे SMART
बच्चों ने जमकर मचाया धमाल: नन्हे बच्चों ने मंच पर भारतीय संस्कृति के अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही अपने मनपसंद गानों पर भोली भाली अदाओं और आत्मविश्वास से डांस कर अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान पूरा कंपाउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था.
बच्चों का होता है शारीरिक और मानसिक विकास: कार्यक्रम के बाद शिक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि इस समारोह से ये फायदा है कि 2 से 6 साल के बच्चे भी हजारों लोगों के सामने आकर बोल सकते हैं, नांच सकरते हैं. बच्चों को शुरुआत से ही ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए. जिससे उसका आगे का ग्रोथ होगा.
"इस तरह के परफॉर्मेंस से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. इस समारोह से यही फायदा है कि जो 2 साल से 6 साल के बच्चे हैं. वह स्टेज पर आकर के आसानी से डांस कर लेते हैं, हजारों लोग के सामने बोल पाते हैं लेकिन बहुत पढ़े-लिखे लोग किसी के सामने अच्छे ढंग से बोल नहीं पाते हैं और ना ही डांस कर पाते हैं"- प्रशांत कुमार मिश्रा, शिक्षक
ये भी पढ़ें- अब निजी प्ले स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में भी होगी पढ़ाई, अत्याधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस