पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित 15 थाना क्षेत्रों में जब्त अंग्रेजी और देसी शराब की बोतलों को नष्ट किया गया. ये विनिष्टीकरण का काम स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति के गुलाब बाग के प्रांगण में किया गया. इस मौके पर बाढ़ अनुमंडल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस शराब के नष्ट करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जब्त 1040 लीटर शराब को नष्ट किया गया है. जिसमें 897 लीटर देसी और 143 लीटर अंग्रेजी शराब थी. अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से इन शराब को बरामद किया गया था.
हरेक महीने 2 से 3 बार शराब नष्ट करने की प्रकिया
इसके अलावा सुमित कुमार ने बताया कि जितनी भी शराब की बरामदगी हो रही है, उसे आला अधिकारी के आदेश पर हरेक महीने में कम से कम दो से तीन बार नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, शराब के विनिष्टीकरण के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा और अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह, समेत आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.