पटना: बिहार के गृह विभाग के द्वारा 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पटना प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मलिक को बनाया गया है. वहीं राकेश राठी को मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक तैनात किया गया है. 1996 बैच के आईपीएस सुनील कुमार जो अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा में तैनात थे, उन्हें अब अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा में तैनात किया गया है.
शिवदीप लांडे मुजफ्फरपुर के आईजी बनेः विनय कुमार जो 2004 बैच के आईपीएस हैं और पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय में पदस्थापित थे, उन्हें अब पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा में तैनात किया गया है. 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप वामन राव लांडे जो कि पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी सहरसा क्षेत्र में थे उन्हें अब पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है. विकास बर्मन 2008 बैच के आईपीएस पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन बिहार में तैनात थे, अब पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण भेजा गया है. मनोज कुमार चौकी 2008 बैच के आईपीएस हैं और पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा विशेष शाखा में तैनात थे. इन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र भेजा गया है.
आईपीएस अधिकारियों को मिला था प्रमोशनः 2008 बैच के आईपीएस अधिकार विकास कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र में तैनात थे, इन्हें अब पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया में पदस्थापित किया गया है. रामबाबू दुखी 2009 बैच के आईपीएस हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र में तैनात थे. इनको पुलिस उपमहानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा भेजा गया है. 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राशि जमा पुलिस अधीक्षक (जी) विशेष शाखा में तैनात थे, पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. बिहार में गृह विभाग के द्वारा हालिया दिनों में ही कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का प्रमोशन, अब IAS के रूप में देंगे अपनी सेवा