ETV Bharat / state

PMCH में शुक्रवार को 10 कोरोना मरीजों की मौत, मृतकों में 6 माह का बच्चा भी शामिल

बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, कोरोना की रफ्तार के साथ ही उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में पटना के PMCH में कोरोना से दस मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में एक छह माह का बच्चा भी शामिल है.

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:01 AM IST

पीएमसीएच, पटना
पीएमसीएच, पटना

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो वर्तमान में यहां के कोरोना वार्ड में 105 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें पटना जिले के 100 मरीज हैं. 5 अन्य जिलों के हैं. अस्पताल में आईसीयू के सभी 25 बेड फुल हैं.

नए मरीजों के लिए अस्पताल के जनरल वार्ड में एक बेड खाली है. गंभीर मरीजों के परिजन यहां कतार में खड़े हैं कि कोई मरीज डिस्चार्ज हो या किसी की डेथ के बाद खाली बेड मिल जाए.

इसे भी पढ़े: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटों की टक्‍कर में 4 की मौत

PMCH में अब तक के सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत
बीते 24 घंटे में पीएमसीएच में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें 7 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. कोरोना संक्रमण छोटे बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसकी बानगी शुक्रवार को पीएमसीएच में देखने को मिली. छपरा के एक 6 महीने के बच्चे कृषव सिंह की इलाज के क्रम में कोरोना से पीएमसीएच में मौत हो गई. पीएमसीएच में यह अब तक के सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत है.

इसे भी पढ़े: सहरसा: बडसम गांव में नियोजित शिक्षक की गोली मारकर हत्या

18 नए मरीज हुए एडमिट
पीएमसीएच में शुक्रवार के दिन 18 नए मरीज कोरोना वार्ड में एडमिट हुए जबकि 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. पीएमसीएच की ओर से जब अपडेट जारी किया गया था, उस समय एक बेड खाली बताया गया था. देर रात तक सभी बेड फुल हो गये.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो वर्तमान में यहां के कोरोना वार्ड में 105 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें पटना जिले के 100 मरीज हैं. 5 अन्य जिलों के हैं. अस्पताल में आईसीयू के सभी 25 बेड फुल हैं.

नए मरीजों के लिए अस्पताल के जनरल वार्ड में एक बेड खाली है. गंभीर मरीजों के परिजन यहां कतार में खड़े हैं कि कोई मरीज डिस्चार्ज हो या किसी की डेथ के बाद खाली बेड मिल जाए.

इसे भी पढ़े: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटों की टक्‍कर में 4 की मौत

PMCH में अब तक के सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत
बीते 24 घंटे में पीएमसीएच में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें 7 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. कोरोना संक्रमण छोटे बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसकी बानगी शुक्रवार को पीएमसीएच में देखने को मिली. छपरा के एक 6 महीने के बच्चे कृषव सिंह की इलाज के क्रम में कोरोना से पीएमसीएच में मौत हो गई. पीएमसीएच में यह अब तक के सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज की मौत है.

इसे भी पढ़े: सहरसा: बडसम गांव में नियोजित शिक्षक की गोली मारकर हत्या

18 नए मरीज हुए एडमिट
पीएमसीएच में शुक्रवार के दिन 18 नए मरीज कोरोना वार्ड में एडमिट हुए जबकि 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. पीएमसीएच की ओर से जब अपडेट जारी किया गया था, उस समय एक बेड खाली बताया गया था. देर रात तक सभी बेड फुल हो गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.