नवादा: जिले के गांधी इंटर विद्यालय मैदान में शिक्षा में 'शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी' सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन आयोजन श्री अरविंदो सोसाइटी और बिहार राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम ओमप्रकाश ने भाग लिया. जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.
340 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
उद्घाटन के बाद एडीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा में शून्य निवेश पर लगी हुई प्रदर्शनी काफी उम्दा थी. अरविंदो सोसाइटी इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं, ऐसे कार्यक्रम देशभर के स्कूलों में होनी चाहिए. इस समारोह से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा और उनकी स्कूल में उपस्थिति बढ़ेगी. इस अवसर पर बेहतर शिक्षा के लिए विनय प्रभाकर, अरविंद कुमार, पल्लवी निशा सहित 340 शिक्षकों को किया गया सम्मानित किया गया.
'वेस्ट मेटेरियल से बनाया विज्ञान प्रदर्शनी'
इस बाबत प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में वेस्ट मटेरियल की चीजों से विज्ञान, घरेलू शिक्षा, गणित और कोरोना वायरस की प्रदर्शनी के स्टाल लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कैसे अधिक हो और उन्हें किस तरह विद्यालय में आने के लिए आकर्षित किया जाए. इस दिशा में श्री अरविंदो सोसाइटी देशभर में लगातार प्रयासरत है. इस मौके पर एडीएम ओमप्रकाश के अलावे सोसाइटी के स्टेट कॉर्डिनेटर पूजेंद्र, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुजीत कुमार और जिला कॉर्डिनेटर शशांक शेखर भी मौजूद रहे.