ETV Bharat / state

Road Accident in Nawada: तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत.. दो घायल

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 12:40 PM IST

नवादा में तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया है.

नवादा में सड़क हादसा
नवादा में सड़क हादसा

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार का कहर (Collision Between Hiva Truck and Auto in Nawada) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है. दरअसल, जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के पास हाइवा ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में घायल दो लोगों को जख्मी हालत में पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Nawada Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

हाइवा ट्रक और टेंपो की टक्कर में मौत: मृतक की पहचान जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव के रहने वाले स्व. बालेश्वर शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक वह नवादा में कपड़ा दुकान में काम करता था. रोजाना ऑटो से ही आया-जाया करता था. आज भी वह ऑटो में सवार था, तभी फुलमा गांव के पास हाइवा और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसे में जहां अजय शर्मा की मौत हो गई, वहीं ऑटो का चालक और एक अन्य यात्री घायल हुए हैं.

दोनों घायल पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर: अजय शर्मा की मौत के बाद पत्नी पिंकी देवी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के मुताबिक वह दुकान में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उधर घटना को लेकर जानकारी देते हुए अकबरपुर थाना के एसआई निलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिंताजनक हालत देखते हुए दोनों घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

"अजय रोज की तरह रोज नवादा काम करने आते थे, वह कपड़ा की दुकान में काम करते थे. पुलमा के पास हाइवा ने टक्कर मार दी. जिस वजह से उनकी मौत हो गई"- पप्पू शर्मा, मृतक अजय शर्मा के रिश्तेदार

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार का कहर (Collision Between Hiva Truck and Auto in Nawada) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है. दरअसल, जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के पास हाइवा ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में घायल दो लोगों को जख्मी हालत में पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Nawada Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत

हाइवा ट्रक और टेंपो की टक्कर में मौत: मृतक की पहचान जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव के रहने वाले स्व. बालेश्वर शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक वह नवादा में कपड़ा दुकान में काम करता था. रोजाना ऑटो से ही आया-जाया करता था. आज भी वह ऑटो में सवार था, तभी फुलमा गांव के पास हाइवा और ऑटो में टक्कर हो गई. हादसे में जहां अजय शर्मा की मौत हो गई, वहीं ऑटो का चालक और एक अन्य यात्री घायल हुए हैं.

दोनों घायल पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर: अजय शर्मा की मौत के बाद पत्नी पिंकी देवी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के मुताबिक वह दुकान में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. उधर घटना को लेकर जानकारी देते हुए अकबरपुर थाना के एसआई निलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिंताजनक हालत देखते हुए दोनों घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

"अजय रोज की तरह रोज नवादा काम करने आते थे, वह कपड़ा की दुकान में काम करते थे. पुलमा के पास हाइवा ने टक्कर मार दी. जिस वजह से उनकी मौत हो गई"- पप्पू शर्मा, मृतक अजय शर्मा के रिश्तेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.