नवादा: बिहार के नवादा में गोलीबारी की घटना (Firing in Nawada) सामने आई है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण पंचायत अंतर्गत मंझला सेम गांव की है. आपसी विवाद में एक युवक के बाएं पैर में गोली लगी है. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और एसडीएच प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-लोक अदालत में एक करोड़ 85 लाख का समझौता, 4 साल पहले राजस्थान में हुई थी इंजीनियर की मौत
घुटने के नीचे लगी गोली: युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक मंझला सेम गांव के रामधनी यादव का पुत्र पिन्टू कुमार है, जिसके घुटने के नीचे गोली लगी है. गोलाबारी की घटना होने की वजह से थाने को सूचना दी गई है. मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि अभी गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, घायल युवक को रेफर किया जा चुका था।. इस संबंध में किसी ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. जिसके कारण गोली लगने के कारणों के बारे में बता पाना मुश्किल है. अगर घटना को लेकर आवेदन मिलता है तो जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
"अभी गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, घायल युवक को रेफर किया जा चुका था।. इस संबंध में किसी ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. जिसके कारण गोली लगने के कारणों के बारे में बता पाना मुश्किल है. अगर घटना को लेकर आवेदन मिलता है तो जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी."- दरबारी चौधरी, इंस्पेक्टर, रजौली थाना
पढ़ें-नवादा में कलयुगी बेटे ने पिता के सीने में मारी गोली, सौतेली मां ने बतायी घटना की पूरी कहानी