ETV Bharat / state

मोबाइल की लत: पापा ने डांटा तो बेटे ने गुस्से में आकर पी लिया डेटॉल

नवादा में मोबाइल पर विवाद (Mobile dispute in Nawada) एक पिता को महंगा पड़ गया है. पिता ने लगातार मोबाइल चला रहे बेटे को फटकार लगाई. जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने कुछ ऐसा किया कि उसे गंभीर हालत में पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 3:34 PM IST

नवादा में पिता के डांटने पर बेटे ने पिया डिटॉल
नवादा में पिता के डांटने पर बेटे ने पिया डिटॉल

नवादा: जब व्यक्ति खुद को अपने मोबाइल फ़ोन से दूर नहीं रख पाता, इस स्थिति को मोबाइल की लत (Addiction of Mobile) कहते हैं. मोबाइल फ़ोन का अविष्कार वर्तमान में व्यक्ति के लिए वरदान है. जिस तरह ज्यादा मीठा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता, वैसे ही वरदान का इतना उपयोग मतलब मोबाइल की लत भी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है. ऐसा ही कुछ बिहार के नवादा में देखने को मिला. यहां मोबाइल को लेकर जब पिता ने अपने बेटे को डांटा (Father scolded son for mobile) तो बेटे ने गुस्से में आकर पूरी डेटॉल से भरी शीशी पी ली.

पढ़ें-भाई ने छीना मोबाइल तो नाराज बहन ने खा ली सल्फास की गोली, हालत नाजुक


युवक पावापुरी विम्स रेफर: घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ले की है. जहां एक युवक मोहम्मद अली रजा ने बंद कमरे में डेटॉल से भरी एक बोतल को पी लिया. हालत बिगड़ते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों द्वारा लगातार उसका इलाज किया जा रहा है.


युवक ने पिया एक बोतल डेटॉल: घटना को लेकर युवक के पिता मोहम्मद बबलू काफी परेशान है. उन्होंने बताया कि अपने बेटे को मोबाइल पर किसी से बात करते देखा जिसके बाद उसने बेटे से मोबाइल मंगा और फटकार लगाई. बेटे को पिता की यह बात रास नहीं आई और उसने गुस्से में आकर डेटॉल की एक पूरी बोतल पी ली. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें-जमुई: युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर

नवादा: जब व्यक्ति खुद को अपने मोबाइल फ़ोन से दूर नहीं रख पाता, इस स्थिति को मोबाइल की लत (Addiction of Mobile) कहते हैं. मोबाइल फ़ोन का अविष्कार वर्तमान में व्यक्ति के लिए वरदान है. जिस तरह ज्यादा मीठा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता, वैसे ही वरदान का इतना उपयोग मतलब मोबाइल की लत भी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है. ऐसा ही कुछ बिहार के नवादा में देखने को मिला. यहां मोबाइल को लेकर जब पिता ने अपने बेटे को डांटा (Father scolded son for mobile) तो बेटे ने गुस्से में आकर पूरी डेटॉल से भरी शीशी पी ली.

पढ़ें-भाई ने छीना मोबाइल तो नाराज बहन ने खा ली सल्फास की गोली, हालत नाजुक


युवक पावापुरी विम्स रेफर: घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ले की है. जहां एक युवक मोहम्मद अली रजा ने बंद कमरे में डेटॉल से भरी एक बोतल को पी लिया. हालत बिगड़ते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों द्वारा लगातार उसका इलाज किया जा रहा है.


युवक ने पिया एक बोतल डेटॉल: घटना को लेकर युवक के पिता मोहम्मद बबलू काफी परेशान है. उन्होंने बताया कि अपने बेटे को मोबाइल पर किसी से बात करते देखा जिसके बाद उसने बेटे से मोबाइल मंगा और फटकार लगाई. बेटे को पिता की यह बात रास नहीं आई और उसने गुस्से में आकर डेटॉल की एक पूरी बोतल पी ली. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें-जमुई: युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर

Last Updated : Nov 12, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.