नवादा: बिहार के नवादा जिले में हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Young Man Die Hit by a High Tension Wire) हो गई. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने को दी गई. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा (Sadar Hospital Nawada) भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- जमीन पर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत
दरअसल, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव में मंगलवार की अहले सुबह हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान दर्शन गांव के अखिलेश यादव के रूप में की गई है. मृतक युवक के नवजात पुत्र की रात्रि में छठी कार्यक्रम था और सुबह में ये दर्दनाक हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि शौच करने के बाद रास्ते में गड़े हुए बिजली के खंभों के नंगे अर्थिंग तार की चपेट में आ जाने से अखिलेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक अपने पीछे चार पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- छत पर झाड़ू लगाने गया था मजदूर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत
ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति का घटनास्थल पर मौत