नवादा: बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत अपसढ़ गांव में सड़क दुर्घटना में एक किशोर की जहां मौत (Youth Died in Road Accident) हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में एक बच्ची भी शामिल है. मृतक की पहचान गांव के किशोरी रविदास के 16 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आयी 2 स्कूली बच्चियां, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार गांव के हरि रविदास का पुत्र अपना एंबुलेंस वाहन लेकर सुबह कहीं अन्य जगह जा रहा था. तभी गांव में ही वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद अन्य वाहन की चपेट में आने से किशोर भोला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. जबकि वाहन चालक के पिता हरि रविदास सहित दो वर्षीय एक बालिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
दुर्घटना बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, नवनिर्वाचित मुखिया राजकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष लुखो सिंह समेत ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इसके बाद नवनिर्वाचित मुखिया के द्वारा पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गई. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्य नारायण पंडित ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक पीड़ित परिवार को तत्काल उपलब्ध कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि घायल को जब वारिसलीगंज पीएचसी इलाज के लिए लाया गया तो वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खुल गई. डॉक्टरों ने घायल का एक्सरे कराने को कहा लेकिन अस्पताल का एक्सरे रूम दोपहर तक बंद रहा. जब परिजनों की सरकारी अस्पताल में एक्सरे होने की उम्मीद टूट गई तो उन्होंने निजी एक्सरे-क्लिनिक में मरीज का एक्सरे कराया.
इसे भी पढ़ें- कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल