ETV Bharat / state

Youth Drowned In Nawada: पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 6:13 PM IST

नवादा में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव की है. जहां युवक शौच करने के बाद पोखर में पैर-हाथ धोने के लिए गया था. तभी पैर फिसलने से पोखर में डूब गया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में डूबने से युवक की मौत
नवादा में डूबने से युवक की मौत

नवादा: बिहार के नवादा में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, पूरा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव का है. जहां युवक शौच करने के बाद पोखर में पैर-हाथ धोने के लिए गया था. तभी युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चल गया. जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: नवादा: आहर में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


नवादा में डूबने से युवक की मौत: मृतक की पहचान राजनीति सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामजतन सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गांव स्थित बधार में शौच करने के बाद कल्याण कुवंर स्थान के पास पोखर में हाथ पैर-धोने के दौरान हादसा हो गया. काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तब परिजन खोजबीन करने लगे. खोजने के दौरान रामजतन सिंह को पोखर में डूबा देख गया.

पीएचसी पहुंची बीजेपी विधायक: परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे पोखर से निकालकर वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी तुरंत अस्पताल पहुंची है. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

परिजनों में मचा कोहराम:घटना की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा तुरंत अस्पताल पहुंचे और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. बता दें कि मृतक युवक 4 भाई है. मौत की सूचना बाद पीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."- आशीष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

नवादा: बिहार के नवादा में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, पूरा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव का है. जहां युवक शौच करने के बाद पोखर में पैर-हाथ धोने के लिए गया था. तभी युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चल गया. जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: नवादा: आहर में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


नवादा में डूबने से युवक की मौत: मृतक की पहचान राजनीति सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामजतन सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गांव स्थित बधार में शौच करने के बाद कल्याण कुवंर स्थान के पास पोखर में हाथ पैर-धोने के दौरान हादसा हो गया. काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तब परिजन खोजबीन करने लगे. खोजने के दौरान रामजतन सिंह को पोखर में डूबा देख गया.

पीएचसी पहुंची बीजेपी विधायक: परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे पोखर से निकालकर वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी तुरंत अस्पताल पहुंची है. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

परिजनों में मचा कोहराम:घटना की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा तुरंत अस्पताल पहुंचे और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. बता दें कि मृतक युवक 4 भाई है. मौत की सूचना बाद पीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."- आशीष कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.