नवादा: रजौली के बलिया गांव ( Ballia Village ) में 11 हजार बिजली के हाईटेंशन तार (High Tension Electric Wire) की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिससे नाराज परिजन डेड बॉडी ( Dead Body ) को लेकर बिजली विभाग के गेट पर रख कर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किए.
ये भी पढ़ें- नवादा DFO के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच में देरी पर हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब
बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान
बताया जा रहा है कि बलिया गांव के बधार में 5 दिन से 11 हजार हाईटेंशन का तार झूल रहा था, जब सुबह युवक शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था इसी बीच 11 हजार हाई वोलल्टेज तार के संपर्क में आ गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे रजौली अनुमण्डलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
'बलिया गांव के ग्रामीणों ने 5 दिन से लगातार बिजली विभाग को सूचना दे रहे थे कि तार को ठीक कर दिया जाए. लेकिन विभाग की लापरवही के कारण ठीक नहीं किया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.' : सोनू कुमार, मृतक के पुत्र
मौत से नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों ने बिजली विभाग में जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ किया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Nawada News: लोहसिंघानी गांव में निकली काले पत्थर की मूर्ति, ग्रामीणों ने की पूजा