नवादा: बिहार के नवादा (Crime In Nawada) जिले के नारदीगंज थाना इलाके से बड़ी खबर आ रही है. जहां के मधुवन गांव के झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है. कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. मृतक की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी सनोज मांझी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- हत्या के बाद पहली पत्नी के सपने में आया पति, कहा- मेरा मर्डर कर बेटों ने घर में दफनाया है शव
हरियाणा में ईंट भट्ठा पर करता था काम: इस मामले में मृतक सनोज मांझी के फुफेरे भाई सुनील मांझी और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया दंपती नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के सतौआ बेलदारी गांव का निवासी है. बताया जाता है कि मृतक सनोज और आरोपित सुनील आपस में ममेरा-फुफेरा भाई है. दोनों हरियाणा में एक साथ ईंट भट्ठा पर काम करते थे. कुछ महीना पहले ही दोनों घर लौटे थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्तपाल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या