नवादा: जहां देशभर में लॉकडाउन लागू है, तो वहीं अपराधियों के हौसले पस्त पड़ते नहीं दिख रहे. नवादा के मिसकौर थाना क्षेत्र के सातन बिगहा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
मृतक की पहचान पवई के निवासी 34 वर्षी रंजय कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
बालू खनन हत्या का कारण?
परिजनों के मुताबिक रंजय बालू टेकर का काम करता था. रात में शेरू खान, बुगल और पिंटू यादव ने सूचना दी कि बालू लेकर ट्रैक्टर से जा रही है. सूचना मिलते रंजय घर से निकल गया. जब रात को रंजय घर नहीं लौटा, तो परिवार वाले खोजबीन शुरू की. वहीं, उन्हें रंजय की हत्या की जानकारी मिली.
- हत्याकांड में चार से पांच लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.