ETV Bharat / state

जेपी ने किसानों के लिए बनवाया था सिंचाई डिवीजन, अब खत्म हो गया वजूद

नवादा शिफ्ट होने के बाद सरकार ने जेपी के बनवाए हुए इस डिवीजन पर ध्यान देना बंद कर दिया. यहां अब केवल दो कर्मचारी बचे हुए हैं.

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 12:25 PM IST

नवादा शिफ्ट किया गया डिवीजन

नवादा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण का प्रिय स्थान रहा सेखोदेवरा गांव में उनके द्वारा खुलवाया गया सिंचाई डिवीजन आज खत्म होने की कगार पर हैं. सेखोदेवरा से सटे इलाके पकरीबरावां में बना ये डिवीजन अब नवादा शिफ्ट हो गया और पीछे सिर्फ बदहाली रह गई है.

आजादी के बाद जेपी का सबसे प्रिय स्थान अगर कोई था वो सेखोदेवरा. इससे सटे पकरीबरावां उनका आना जाना लगा रहता था. यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए पकरीबरावां में एक लघु सिंचाई विभाग का डिवीजन खुलवाया. जिससे न सिर्फ किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलने लगी थी, बल्कि उन्हें समय की बर्बादी से भी निजात मिल गया था.

अनदेखी से मिटने लगा वजूद
लोगों का कहना है कि नवादा शिफ्ट होने के बाद सरकार ने जेपी के बनवाए हुए इस डिवीजन पर ध्यान देना बंद कर दिया. यहां अब केवल दो कर्मचारी बचे हुए हैं. जो यहां पड़े डिवीजन के सामान की देख रेख कर रहे हैं.

nawada
खत्म हुआ वजूद

अंधेरे में रहते हैं कर्मचारी
सिंचाई विभाग के दो कर्मचारी का कहना है कि वे यहां तकरीबन 7 वर्षों से रह रहे हैं और इस डिवीजन में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा हो गया है. वे कहते हैं कि पहले तो समझिए यहां चमन था लेकिन, यहां से डिवीज़न तोड़कर अब नवादा कर दिया गया है और हम दो लोगों को इसकी देखरेख के लिए यहां छोड़ दिया. वे पुराने मकान में ही रह रहे हैं लेकिन जिसमें बिजलीं नहीं हैं. घर मे बिच्छू घूमते रहते हैं.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि, जब हम लोग छोटे-छोटे थे तो अक्सर यहां घूमने आते थे. दादाजी कहते थे इस डिवीजन की स्थापना के बाद से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा था, लेकिन जब से यहां काम बंद हुआ तब से किसानों का विकास भी ठप्प पड़ गया है.

हजारों किसानों को मिलता थआ फायदा

हजारों किसानों को मिलता था लाभ
सिंचाई विभाग की स्थापना के बाद से कई डैम बनाए गए जिनमें से अभी कुछ ही डैम चल पा रही है. उन दिनों करीब सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई का लाभ मिलता था. सरकार की उदासीनता के कारण अब पकरीबरावां का सिंचाई विभाग धीरे-धीरे खंडहर का रूप धारण करने लगा.

मिटने लगे जेपी के सपने
अब जब किसानों को सुखाड़ की चिंता सताती है तो जेपी याद आते हैं. सरकार खुद को जेपी का शिष्य तो बताती है लेकिन उनके सपनों को संजोने में सरकार की सक्रियता न के बराबर है. अब जेपी के सपने पकरीबरावां से मिटने लगे हैं.

नवादा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण का प्रिय स्थान रहा सेखोदेवरा गांव में उनके द्वारा खुलवाया गया सिंचाई डिवीजन आज खत्म होने की कगार पर हैं. सेखोदेवरा से सटे इलाके पकरीबरावां में बना ये डिवीजन अब नवादा शिफ्ट हो गया और पीछे सिर्फ बदहाली रह गई है.

आजादी के बाद जेपी का सबसे प्रिय स्थान अगर कोई था वो सेखोदेवरा. इससे सटे पकरीबरावां उनका आना जाना लगा रहता था. यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए पकरीबरावां में एक लघु सिंचाई विभाग का डिवीजन खुलवाया. जिससे न सिर्फ किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलने लगी थी, बल्कि उन्हें समय की बर्बादी से भी निजात मिल गया था.

अनदेखी से मिटने लगा वजूद
लोगों का कहना है कि नवादा शिफ्ट होने के बाद सरकार ने जेपी के बनवाए हुए इस डिवीजन पर ध्यान देना बंद कर दिया. यहां अब केवल दो कर्मचारी बचे हुए हैं. जो यहां पड़े डिवीजन के सामान की देख रेख कर रहे हैं.

nawada
खत्म हुआ वजूद

अंधेरे में रहते हैं कर्मचारी
सिंचाई विभाग के दो कर्मचारी का कहना है कि वे यहां तकरीबन 7 वर्षों से रह रहे हैं और इस डिवीजन में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा हो गया है. वे कहते हैं कि पहले तो समझिए यहां चमन था लेकिन, यहां से डिवीज़न तोड़कर अब नवादा कर दिया गया है और हम दो लोगों को इसकी देखरेख के लिए यहां छोड़ दिया. वे पुराने मकान में ही रह रहे हैं लेकिन जिसमें बिजलीं नहीं हैं. घर मे बिच्छू घूमते रहते हैं.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि, जब हम लोग छोटे-छोटे थे तो अक्सर यहां घूमने आते थे. दादाजी कहते थे इस डिवीजन की स्थापना के बाद से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा था, लेकिन जब से यहां काम बंद हुआ तब से किसानों का विकास भी ठप्प पड़ गया है.

हजारों किसानों को मिलता थआ फायदा

हजारों किसानों को मिलता था लाभ
सिंचाई विभाग की स्थापना के बाद से कई डैम बनाए गए जिनमें से अभी कुछ ही डैम चल पा रही है. उन दिनों करीब सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई का लाभ मिलता था. सरकार की उदासीनता के कारण अब पकरीबरावां का सिंचाई विभाग धीरे-धीरे खंडहर का रूप धारण करने लगा.

मिटने लगे जेपी के सपने
अब जब किसानों को सुखाड़ की चिंता सताती है तो जेपी याद आते हैं. सरकार खुद को जेपी का शिष्य तो बताती है लेकिन उनके सपनों को संजोने में सरकार की सक्रियता न के बराबर है. अब जेपी के सपने पकरीबरावां से मिटने लगे हैं.

Intro:नवादा। जयप्रकाश नारायण का सपना आज बदहाली का आंसू बहाने को मजबूर है। उनका सपना था किसानों के खेत तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना और लोगों को स्वावलंबी बनाना। और वो इन सपनों को साकार करने के लिए प्रयास भी सफल भी हुए लोगों को लाभ भी मिला लेकिन उनके अनुयायी या उनसे राजनीति की शिक्षा लेनेवाले शिष्य उनके ही सपनों को चूर-चूर कर दिए।




Body:आजादी के बाद जेपी का सबसे प्रिय स्थान अगर कोई था वो सेखोदेवरा जहाँ से वो आमलोगों के बारे में कुछ नई- नई तरक़ीब निकलते थे और उसे पूरा करने के लिए दमखम से लग जाते थे। सेखोदेवरा से सटे इलाकों में पकरीबरावां उनका आना जाना लगा रहता था। उसकी क्रम में किसानों ने उनसे सिंचाई की समस्या से उनको अवगत कराया। उनकी समस्याओं को सुनने के कुछ ही दिनों बाद पकरीबरावां में एक लघु सिंचाई विभाग का डिवीसीन खुलवाए जिससे न सिर्फ किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलने लगी थी बल्कि उन्हें समय की बर्बादी से भी निजात मिल गया था। लेकिन धीरे-धीरे बिहार और केंद्र की सत्ता संभालनेवाले सरकार किसानों को अनदेखी करते गए। उसका नतीजा यह हुआ कि जिन किसानों के लिए सिंचाई विभाग की स्थापना जेपी जी ने की थी उसे सरकार सँवारने के वजाय उसे यहाँ से मिटाने पर लग गए।

क्या कहते हैं यहां रहनेवाले कर्मी

हम इस स्थान पे पिछले 6-7 वर्षों से रह रहे हैं लेकिन इस डिवीज़न में काम करते हुए 30 साल से अधिक हो गया है। पहले तो यहां समझिए चमन था लेकिन, किन्हीं कारणवश यहां से डिवीज़न तोड़कर अब नवादा कर दिया गया है। और हम दो लोगों को इसकी देखरेख के लिए लगाया गया है। पुरानी मकान में रह रहे हैं लेकिन उसमें भी बिजलीं नहीं है घर मे बिच्छू घूमते रहता है इतने बड़े कैम्पस में बस दो ही लोग रहते हैं।

वहीं, ग्रामीण का कहना है कि, जब हमलोग छोटे-छोटे थे तो अक्सर यहां घूमने आते रहते थे। दादा जी कहते थे इस डिवीजन की स्थापना के बाद से किसानों को काफी लाभ मिलने लगा था।लेकिन जब से यहां काम बंद हुआ तब से किसानों का विकास भी ठप्प पड़ गया है।

हजारों किसानों को मिलता था लाभ

सिंचाई विभाग की स्थापना के बाद से कई डैम बनाए गए जिनमें से अभी कुछ ही डैम चल पा रही है लेकिन उन दिनों करीब सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई का लाभ मिल पा रहा था। लेकिन बाद कि सरकार की उदासीनता के कारण अब पकरीबरावां का सिंचाई विभाग अब धीरे-धीरे खंडहर का रूप धारण करने लगी है और जेपी के सपने पकरीबरावां से मिटने लगे हैं। हालांकि, इसे नवादा जिला मुख्यालय के पास शिफ़्ट करने की बात कही जा रही है लेकिन अभी भी कर्मी यहाँ कार्यरत है।


बाइट-सिंचाई विभाग के कर्मी
बाइट-ग्रामीण


Conclusion:अब जब किसानों को सुखाड़ की चिंता सताती है तो जेपी का जमाने याद आते हैं। उन्हें फिर एकबार किसानों के हितों के बारे में सोचनेवाले जेपी की जरूर की एहसास होती है लेकिन, पिछले दशकों से सूबे की सत्ता में रहनेवाली सरकार जो अपनेआपको जेपी के शिष्य मानते हैं उन्हें जेपी के सपनों को सहेजने की फुर्सत कहाँ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.