दरभंगा: तमिलनाडु में रेल हादसा हुआ है. मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस (12578) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. चूंकि यह ट्रेन दरभंगा आ रही थी इसलिए मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों में डर बैठ गया है. खासकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी के लोग इस घटना से परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में जेडीयू सांसद ने भी ट्वीट किया है.
''चेन्नई रेलवे डिवीजन के गुम्मिडीपोंडी के कवरपेट्टई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत चिंता हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ यात्री घायल हुए हैं. बचाव अभियान चल रहा है. मैं स्थिति के बारे में अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.''- संजय झा, जेडीयू के राज्यसभा सांसद
I’m deeply concerned to hear about the accident involving the Mysuru-Darbhanga Baghmati Express near Kavarapettai, Gummidipoondi in the Chennai Railway Division. Reports suggest some passengers are injured.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) October 11, 2024
Rescue operations are underway, and I’m anxiously awaiting more…
रविवार को पहुंचती है दरभंगा : बताया जाता है कि बागमती एक्सप्रेस जिसे कई लोग मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस के नाम भी जानते हैं, वह शुक्रवार को मैसूर से खुलकर रविवार को दरभंगा पहुंचती है. चूंकि अभी त्यौहारों का सीजन है इसलिए ट्रेन में काफी लोग सवार थे.
रात साढ़े 8 बजे हुआ हादसा : हालांकि राहत बचाव का कार्य शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि, रात साढ़े 8 बजे कवारैपेत्तई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी, तभी ट्रेन जाकर टकरा गई. इस हादसे में बागमती एक्सप्रेस के 6 डिब्बे डिरेल हो गए. ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा. जिससे ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
''मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक यात्री ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं''- तिरुवल्लूर पुलिस
चेन्नई डिवीज़न हेल्पलाइन नंबर-
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 11, 2024
04425354151
04424354995
समस्तीपुर -8102918840 दरभंगा-8210335395
दानापुर- 9031069105
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-7525039558.
ये भी पढ़ें : मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 6 डिब्बे पटरी से उतरे