नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के घघट पंचायत स्थित मुरार कुरहा मुसहरी गांव में 30 वर्षीय महिला गोली देवी ने पेड़ की टहनी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने नवादा आरक्षी कार्यालय को फोन कर इसकी सूचना दी.
आपसी विवाद में आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. घटना के मामले में मृत महिला के तीनों बच्चों ने बताया कि मेरी मां पिता पर किसी और से प्रेम करने का शक करती थी. वहीं, पिता भी मां पर शक करते थे. इसको लेकर घर में कई बार विवाद भी होता था.
पत्नी से हुआ था झगड़ा
शनिवार की देर शाम में पति ने नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा किया था. जिसके बाद सुबह में महिला घर के पास एक पेड़ से झूलती दिखी. वहीं मृत महिला के पति सुंदर मांझी ने झगड़ा होने की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.