ETV Bharat / state

नारी शक्ति का कमाल, कुदाल उठाते ही बंजर भूमि पर लहलहाने लगी फसल - महिला सशक्तिकरण का उदाहरण

नवादा के सिरदला गांव में महिला शक्ति की अनूठी मिसाल देखने को मिली है. यहां महिलाओं ने खेती कर बंजर भूमि पर फसल उगा दी है, जो आसपास चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:08 PM IST

नवादा: 21वीं सदी में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. आज महिलाएं प्लेन उड़ाने से लेकर देश को चलाने तक का काम कर रही हैं. अगर हम बात करें ग्रामीण क्षेत्रों की तो नवादा के एक छोटे से गांव में महिलाओं ने जो कर दिखाया है उसकी चर्चा आज पूरे जिले भर में हो रही है.

NAWADA
महिलाओं ने बदली बंजर भूमि की तस्वीर

नवादा के सिरदला गांव में महिलाओं ने अपनी मेहनत के बदौलत बंजर भूमि में लहलहाती फसल उगाई है. जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर अतिनक्सल प्रभावित सिरदला प्रखंड अंतर्गत जिरवातर महादलित बस्ती की अन्नदाता महिलाओं ने ये कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया.

NAWADA
बंजर भूमि पर लहलहाने लगी फसल

नाबार्ड के सहयोग से कर रहीं काम
रसोई संभालने वाली महिलाएं आज कुदाल उठाकर नाबार्ड के सहयोग से पीएआरडी संस्था के कुशल मार्गदर्शन में फसलें उपजा रही हैं. उनका कहना है कि इन स्थानों पर पहले पैदावार की बात सोचना भी असंभव सा था. लेकिन, अब यहां मूंग, अरहर, गेंहू, भिंडी आदि उपजा कर वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही हैं.

NAWADA
महिलाओं ने उठाई कुदाल

पानी का कर रही सदुपयोग
नाबार्ड संस्था के सदस्य गायत्री देवी ने उन्हें पानी के सदुपयोग की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद से नल से निकलने वाले पानी का सदुपयोग कर वे भिन्न-भिन्न तरह की सब्जियां उपजा रही है. दरअसल, कमाने के लिए पति के बाहर चले जाने के बाद ये महिलाएं घर मे अकेली बैठी रहती थी. उन्हें अनाज के लिए भी दूसरे पर निर्भर होना पड़ता था. लेकिन, पति के अकेले कमाई से परिवार चलना भी मुश्किल पड़ रहा था. जमीन तो थी लेकिन बंजर होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो पाता था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित
जल समस्या के कारण बंजर पड़े जमीन पर नाबार्ड की नजर पड़ी तो उन्होंने संस्था के सहयोग से महिलाओं को किसानी के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद महिलाओं ने जमकर मेहनत की. किसी ने लोन लेकर बोरिंग की तो किसी ने खुद कुदाल चलाकर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया. अब स्थिति ऐसी है कि जहां दो पैसे और अनाज के लिए इन महिलाओं को दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था. वहीं, महिलाएं अनाज के मामले में आत्मनिर्भर हो चुकी हैं.

NAWADA
मूंग तैयार करती महिलाएं

क्या कहते हैं नाबार्ड अधिकारी?
नाबार्ड के डीडीएम गंगेश कुमार का कहना है कि नाबार्ड हमेशा से ग्रामीण विकास और महिला के उत्थान के कार्य करता रहा है. इस क्रम में सिरदला में भी ग्रामीण महिलाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. रही बात पानी की उपलब्धता की तो उसके लिए आहर-नहर की सुविधा की जा रही है ताकि जल की समस्या न हो.

नवादा: 21वीं सदी में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. आज महिलाएं प्लेन उड़ाने से लेकर देश को चलाने तक का काम कर रही हैं. अगर हम बात करें ग्रामीण क्षेत्रों की तो नवादा के एक छोटे से गांव में महिलाओं ने जो कर दिखाया है उसकी चर्चा आज पूरे जिले भर में हो रही है.

NAWADA
महिलाओं ने बदली बंजर भूमि की तस्वीर

नवादा के सिरदला गांव में महिलाओं ने अपनी मेहनत के बदौलत बंजर भूमि में लहलहाती फसल उगाई है. जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर अतिनक्सल प्रभावित सिरदला प्रखंड अंतर्गत जिरवातर महादलित बस्ती की अन्नदाता महिलाओं ने ये कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया.

NAWADA
बंजर भूमि पर लहलहाने लगी फसल

नाबार्ड के सहयोग से कर रहीं काम
रसोई संभालने वाली महिलाएं आज कुदाल उठाकर नाबार्ड के सहयोग से पीएआरडी संस्था के कुशल मार्गदर्शन में फसलें उपजा रही हैं. उनका कहना है कि इन स्थानों पर पहले पैदावार की बात सोचना भी असंभव सा था. लेकिन, अब यहां मूंग, अरहर, गेंहू, भिंडी आदि उपजा कर वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर रही हैं.

NAWADA
महिलाओं ने उठाई कुदाल

पानी का कर रही सदुपयोग
नाबार्ड संस्था के सदस्य गायत्री देवी ने उन्हें पानी के सदुपयोग की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद से नल से निकलने वाले पानी का सदुपयोग कर वे भिन्न-भिन्न तरह की सब्जियां उपजा रही है. दरअसल, कमाने के लिए पति के बाहर चले जाने के बाद ये महिलाएं घर मे अकेली बैठी रहती थी. उन्हें अनाज के लिए भी दूसरे पर निर्भर होना पड़ता था. लेकिन, पति के अकेले कमाई से परिवार चलना भी मुश्किल पड़ रहा था. जमीन तो थी लेकिन बंजर होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो पाता था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित
जल समस्या के कारण बंजर पड़े जमीन पर नाबार्ड की नजर पड़ी तो उन्होंने संस्था के सहयोग से महिलाओं को किसानी के लिए प्रोत्साहित किया. जिसके बाद महिलाओं ने जमकर मेहनत की. किसी ने लोन लेकर बोरिंग की तो किसी ने खुद कुदाल चलाकर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया. अब स्थिति ऐसी है कि जहां दो पैसे और अनाज के लिए इन महिलाओं को दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था. वहीं, महिलाएं अनाज के मामले में आत्मनिर्भर हो चुकी हैं.

NAWADA
मूंग तैयार करती महिलाएं

क्या कहते हैं नाबार्ड अधिकारी?
नाबार्ड के डीडीएम गंगेश कुमार का कहना है कि नाबार्ड हमेशा से ग्रामीण विकास और महिला के उत्थान के कार्य करता रहा है. इस क्रम में सिरदला में भी ग्रामीण महिलाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. रही बात पानी की उपलब्धता की तो उसके लिए आहर-नहर की सुविधा की जा रही है ताकि जल की समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.