ETV Bharat / state

नवादा: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप - महिला की हत्या

बिगहा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि महिला की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : May 17, 2021, 3:11 PM IST

नवादा: हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा ग्राम में एक 25 वर्षीया नवविवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के परिजनों की सूचना पर हिसुआ थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: मधेपुराः दोस्त की बहन की शादी में आए युवक की गोली मारकर हत्या

3 माह पहले हुई थी शादी
मृतक का भाई पटना निवासी शाहिद अब्दुल्ला ने कहा कि उसकी बहन नासरिन प्रवीण का विवाह हिसुआ थानाक्षेत्र के बस्ती बिगहा में 28 फरवरी 2021 को पटना से धूमधाम से किया गया था. उन्होंने कहा कि यथासंभव उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा दान-दहेज भी दिया था. पहले तो ससुराल वाले अच्छा व्यवहार किए, लेकिन कुछ महीनों बाद नासरिन को प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही दहेज में और कई तरह की मांग करने लगे. ससुरालवालों की सभी मांग पूरी की गई, जिससे नासरिन को कुछ परेशानी न हो. लेकिन प्रत्येक दिन उनकी मांग बढ़ती गई. साथ ही नासरिन के साथ मारपीट किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें: डकैती के दौरान महिला की हत्‍या की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला खुला तो पति ही गिरफ्तार

हत्या का आरोप
मृतका के पति जूबैर अंसारी पिता जाविद अंसारी ने फोन कर बोला कि सभी लोग छत पर सोने जा रहे हैं. उसके बाद सुबह बोला कि नासरिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ससुरालजन ने कहा कि वे लोग दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतार दिए हैं. लेकिन विवाहिता के भाई ने कहा यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. उन्होंने कहा कि उसकी बहन को ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है. साथ ही गले को हाथ से दबाने का भी निशान है. जिस कमरे को घटनास्थल बताया जा रहा उसका कोई दरवाजा और कुंडी टूटा ही नहीं था.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने स्थानीय थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. हिसुआ थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आधार पर हर बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

नवादा: हिसुआ थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा ग्राम में एक 25 वर्षीया नवविवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के परिजनों की सूचना पर हिसुआ थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: मधेपुराः दोस्त की बहन की शादी में आए युवक की गोली मारकर हत्या

3 माह पहले हुई थी शादी
मृतक का भाई पटना निवासी शाहिद अब्दुल्ला ने कहा कि उसकी बहन नासरिन प्रवीण का विवाह हिसुआ थानाक्षेत्र के बस्ती बिगहा में 28 फरवरी 2021 को पटना से धूमधाम से किया गया था. उन्होंने कहा कि यथासंभव उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा दान-दहेज भी दिया था. पहले तो ससुराल वाले अच्छा व्यवहार किए, लेकिन कुछ महीनों बाद नासरिन को प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही दहेज में और कई तरह की मांग करने लगे. ससुरालवालों की सभी मांग पूरी की गई, जिससे नासरिन को कुछ परेशानी न हो. लेकिन प्रत्येक दिन उनकी मांग बढ़ती गई. साथ ही नासरिन के साथ मारपीट किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें: डकैती के दौरान महिला की हत्‍या की सूचना पर पहुंची पुलिस, मामला खुला तो पति ही गिरफ्तार

हत्या का आरोप
मृतका के पति जूबैर अंसारी पिता जाविद अंसारी ने फोन कर बोला कि सभी लोग छत पर सोने जा रहे हैं. उसके बाद सुबह बोला कि नासरिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ससुरालजन ने कहा कि वे लोग दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतार दिए हैं. लेकिन विवाहिता के भाई ने कहा यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. उन्होंने कहा कि उसकी बहन को ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है. उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान है. साथ ही गले को हाथ से दबाने का भी निशान है. जिस कमरे को घटनास्थल बताया जा रहा उसका कोई दरवाजा और कुंडी टूटा ही नहीं था.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने स्थानीय थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है. हिसुआ थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आधार पर हर बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.