ETV Bharat / state

नवादा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत, मां हुई घायल - woman died after being struck by lightning in

नवादा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं युवती की मां घायल है. मृत युवती दुर्गापूजा में अपने मायके आई थी. घर की छत पर टहलने के दौरान वज्रपात होने से हादसा हुआ.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:43 PM IST

नवादा: बिहार में वज्रपात का कहर (Lightning in Bihar) जारी है. अब तक प्रदेश में वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बिहार के नवादा (lightning in nawada) जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के इचुआ करना पंचायत का है. जहां करना बेलदारी गांव में बज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं उसकी मां जख्मी हो गई है. मृतका की पहचान रामाश्रय चौहान की 22 वर्षीय पुत्री पुनिया देवी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान 45 वर्षीया शीला देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान

छत पर टहल रहे थें दोनों: बताया जा रहा है कि रविवार दौपहर को मां और बेटी छत पर टहल रही थी. तभी अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान घर की छत पर ठनका गिर गया. जिसकी चपेट में आने से शीला देवी और पुनिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने पुनिया देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसकी मां शीला देवी का इलाज शुरू कर दिया.

दुर्गा पूजा में मायके आई थी युवती: बताया जा रहा हे कि मृतका दुर्गापूजा में अपने मायके आई थी. मृतका का ससुराल गया जिले के नीमा गांव में है. मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई हैं. वहीं मौत के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना बीडीओ और सीओ को देकर आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग की है. बताया जा रहा है कि मृतका चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी थी. घटना की जानकारी पर समाजसेवी सतीश कुमार चौहान, सागर चौहान, शिव शंकर चौहान, अजय चौहान, परमेश्वर चौहान समेत अन्य लोग मृतका के घर पहुंचे और सांत्वना देते हुए क्षतिपूर्ति की मांग जिला प्रशासन से किया है


"पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों चार लाख रुपए उपलब्ध कराया जाएगा".- अमिता सिन्हा, सीओ

ये भी पढ़ें- नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात ने ली मासूम समेत 3 की जान

नवादा: बिहार में वज्रपात का कहर (Lightning in Bihar) जारी है. अब तक प्रदेश में वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला बिहार के नवादा (lightning in nawada) जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के इचुआ करना पंचायत का है. जहां करना बेलदारी गांव में बज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है. वहीं उसकी मां जख्मी हो गई है. मृतका की पहचान रामाश्रय चौहान की 22 वर्षीय पुत्री पुनिया देवी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान 45 वर्षीया शीला देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान

छत पर टहल रहे थें दोनों: बताया जा रहा है कि रविवार दौपहर को मां और बेटी छत पर टहल रही थी. तभी अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान घर की छत पर ठनका गिर गया. जिसकी चपेट में आने से शीला देवी और पुनिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने पुनिया देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी उसकी मां शीला देवी का इलाज शुरू कर दिया.

दुर्गा पूजा में मायके आई थी युवती: बताया जा रहा हे कि मृतका दुर्गापूजा में अपने मायके आई थी. मृतका का ससुराल गया जिले के नीमा गांव में है. मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई हैं. वहीं मौत के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना बीडीओ और सीओ को देकर आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग की है. बताया जा रहा है कि मृतका चार बहन और दो भाई में सबसे बड़ी थी. घटना की जानकारी पर समाजसेवी सतीश कुमार चौहान, सागर चौहान, शिव शंकर चौहान, अजय चौहान, परमेश्वर चौहान समेत अन्य लोग मृतका के घर पहुंचे और सांत्वना देते हुए क्षतिपूर्ति की मांग जिला प्रशासन से किया है


"पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों चार लाख रुपए उपलब्ध कराया जाएगा".- अमिता सिन्हा, सीओ

ये भी पढ़ें- नालंदा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात ने ली मासूम समेत 3 की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.