नवादा: जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय थाना के पास 35 वर्षीय दो बच्चे की मां नीलम देवी ने गृह कलह से तंग आकर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है.
घर गिरवी रखने की साजिश
मृत महिला के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार भागीरथ मालाकार के बेटे छोटू मालाकार शराबी के साथ जुआ के खेल में अपनी दुकान की पूंजी गंवा चुका था. नवादा के फल व्यवसायी के दो लाख रुपये उधार चुकाने के लिए घर गिरवी रखने की साजिश चल रही थी. पत्नी उसका विरोध कर रही थी.
पत्नी के साथ मारपीट
पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. पत्नी पटना की रहने वाली थी. पहली पत्नी ने भी इसके व्यवहार से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके तीन संतान थे. पति के व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
परिजनों को दी गई सूचना
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मुखिया अफरोजा खातुन ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3500 रुपये की राशि उपलब्ध करायी है. थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है. उनके आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.