नवादा: जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बीसीआईत पंचायत क्षेत्र के पसाढ़ी गांव के वार्ड नंबर एक में नल-जल योजना के तहत बनी मीनार और टंकी आंधी में उखड़ गई. वहीं, निर्माण का एक हिस्सा टूट कर बगल के एक घर में गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: पटना की 105 वर्षीय बुजुर्ग ने जीत ली कोरोना से जंग
बता दें कि पीएचडी विभाग के द्वारा पसाढ़ी गांव के वार्ड नंबर-1 में चार बार पाइप बिछाने का काम किया गया. इससे पहले भी चार बार पाइप बिछाने का काम हो चुका था. लेकिन फिर भी पाइप बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ . ग्रामीणों को उम्मीद थी कि नल-जल योजना से उन्हें पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. लेकिन बीते तीन साल से मीनार और टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई थी. जो सोमवार को तेज आंधी आने के चलते ढह गई.
वहीं, गांव में नज जल योजना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि योजना पूरी तरह से फेल हो चुका है. उमस भरी गर्मी के कारण अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं. सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना गांव में महज शोभा की वस्तु बनकर पड़ी हुई थी.