नवादा: जीविका स्किल्स नवादा की ओर से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत ग्रामीण युवाओं को संगठित क्षेत्र में नियोजन को लेकर वर्चुअल रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. गूगल मीट के माध्यम से इसका आयोजन किया गया.
तैलचित्र पर पुष्प अर्पित
जीविका जिला कार्यालय नवादा के सभागार कक्ष में जिला उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. साथ ही स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
235 युवाओं ने किया पंजीयन
इस अवसर पर रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्चुअल रोजगार मेला में गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से 150 युवा, मिस कॉल के माध्यम से 35 युवा और वाट्सएप के माध्यम से 50 युवाओं ने अपना पंजीयन किया. इस मेले में कुल 235 युवाओं ने अपना पंजीयन किया.
टेलीफोनिक इंटरव्यू से चयन
जिसका फोन के माध्यम से काउंसलिंग कर इच्छुक युवाओं को संबंधी कंपनी को अग्रसारित किया जाएगा. जो टेलीफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार देगी. उप विकास आयुक्त ने कोरोना के समय जीविका की इस पहल को सराहा और कहा कि जीविका आज ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन
इसी कड़ी में वर्चुअल रोजगार मेला का आयोजन एक सराहनीय कदम है. जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने संबोधन में जीविका की ओर से जिले में किये गये कार्यों को बताते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से प्रत्यक्ष नियोजन के अन्तर्गत अब तक 1080 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नियोजित करने का कार्य किया गया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जीविका के राज्य इकाई से राज्य परियोजना प्रबंधक नाजिश बानो, परियोजना प्रबंधक ज्ञानेश सिंह, शिवशक्ति बायो टेक से मनोज कुमार, नव भारत फर्टिलाइजर से सुल्तान सहित सभी प्रखंडों से रोजगार साधन सेवी सहित युवा गूगल एप के माध्यम से उपस्थित रहे.
साथ ही प्रबंधक आईबीसीबी धर्मेन्द्र कुमार, प्रबंधक मॉनिटरिंग चितरंजन प्रसाद, वित्त प्रबंधक नितेश कुमार, प्रबंधक प्रोक्योरमेंट सुनील कुमार, जीविकोपार्जन प्रबंधक मधुरेंद्र कुमार सहित नोडल अमरेश मुनू, मधु भास्कर उपस्थित रहे.