नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में जंगल से भटककर एक हिरण पचंबा गांव में पहुंच गया. ग्रामीणों ने जंगली हिरण की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं हिरण को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से एक पुंज (पुआल का गट्ठर) के अंदर छिपा दिया गया.
छापेमारी कर हिरण बरामद
गुप्त सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने पचंबा गांव में छापेमारी कर मृत हिरण को बरामद कर लिया है. जिसके बाद वन विभाग डिपो में पोस्टमार्टम के बाद हिरण का अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Inter Exam 2021: इंटर परीक्षा आज से, 10 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
इस संबंध में वन क्षेत्र के पदाधिकारी मानवेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि, 'जंगली हिरण के मारे जाने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृत हिरण को बरामद कर लिया गया है. हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.'
प्राथमिकी दर्ज
मानवेंद्र ने बताया कि हिरण की हत्या मामले में वन विभाग के माध्यम से कार्रवाई की गई है. घटना के मामले में कई ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गई है.