नवादा: जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव में ग्रामीणों की सक्रियता और सूझबूझ की वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई. हत्या की नियत से आये छह अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चार अपराधी भागने में कामयाब रहे. वहीं, अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 3 गोली भी बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर दो -दो व्यक्ति को सवार होकर लीलो गांव पहुंचे थे. वहां पर खेत में काम कर रहे प्रिंस कुमार पर गोली चला दी. हालांकि प्रिंस बाल-बाल बच गया. गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने खदेड़कर अपराधी को पकड़ने की कोशिश की. चार अपराधी चकमा देकर भागने में सफल रहे. लेकिन ग्रामीणों ने दो को दबोच लिया.
नवादा: हत्या की नियत से पहुंचे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, कट्टा के साथ कारतूस भी बरामद - नवादा के लीलो गांव का मामला
नवादा के लीलो गांव में हत्या के नियत से पहुंचे 6 अपराधियों में से ग्रामीणों ने पीछा कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ में जुट गई है.
नवादा: जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लीलो गांव में ग्रामीणों की सक्रियता और सूझबूझ की वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई. हत्या की नियत से आये छह अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चार अपराधी भागने में कामयाब रहे. वहीं, अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और 3 गोली भी बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर दो -दो व्यक्ति को सवार होकर लीलो गांव पहुंचे थे. वहां पर खेत में काम कर रहे प्रिंस कुमार पर गोली चला दी. हालांकि प्रिंस बाल-बाल बच गया. गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने खदेड़कर अपराधी को पकड़ने की कोशिश की. चार अपराधी चकमा देकर भागने में सफल रहे. लेकिन ग्रामीणों ने दो को दबोच लिया.