ETV Bharat / state

Nawada News: लड़का-लड़की को बात करता देख लोगों ने करा दी शादी, नवादा में अजब प्रेम की गजब कहानी - Video of couple getting married in Nawada

नवादा में प्रेमी जोड़े की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धन मंदिर का वीडियो बताया जा रहा है. दोनों मिलने के लिए मंदिर पहुंचे थे. दोनों एक दूसरे से बात कर रहे थे. इस बीच, किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद लोगों ने पकड़कर दोनों की शादी करवा दी. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में प्रेमी जोड़े की शादी
नवादा में प्रेमी जोड़े की शादी
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 2:56 PM IST

नवादा में प्रेमी जोड़े की शादी

नवादा: बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ के बीच प्रेमी-प्रेमिका को विवाह करते देखा जा रहा है. वीडियो की पुष्टी की गई तो दोनों के अपनी मर्जी से शादी करने की बात सामने आयी. वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी है.

ये भी पढ़ें- जमाने के डर से भागकर प्रेमी के पास पटना पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने थाने में कराई शादी

प्रेमी-प्रेमिका के विवाह का वीडियो वायरल: बताया जाता है कि दोनों 4 महीना से फोन पर बातचीत कर रहे थे. जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और बातचीत शुरू हो गया. प्यार का सिलसिला रास्ते में ही हुई थी. लड़की का एडिटिंग करके एक फोटो वायरल कर दिया गया. जिसके बाद लड़की ने लड़का को मिलने के लिए मंदिर में बुलाई और दोनों लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गया.

मंदिर में हंगामा करने पर लोगों ने कराई शादी: दोनों को हंगामा करता देख आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद दोनों की गोवर्धन मंदिर में विवाह करवा दिया. जिसके बाद दोनों को महिला थाना ले जाया गया. जहां दोनों ने पुलिस के सामने एक साथ रहने की बात कही. पुलिस ने दोनों को वहां से जाने दिया.

विवाह के बाद थाना पहुंचे प्रेमी जोड़े: वीडियो में दिख रहा युवक वारिसलीगंज क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाले विदेशी चौधरी का पुत्र संजीत कुमार है और लड़की गौसनगर के रहने वाली उमेश प्रसाद के पुत्री सोनी कुमारी है. वहीं स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ दिखी. लड़के ने युवती से शादी कर उसे पत्नी बना लिया और अपने घर लेकर चला गया.

दोनों ने खुद को बताया बालिग: लड़के के परिवार को भी शादी से किसी भी प्रकार का कोई एतराज नहीं है. दोनों के परिवार में किसी ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है. लड़का ने बताया कि उसकी उम्र 24 साल है और लड़की की उम्र 21 साल है. युवक ने कहा कि हमने कोई सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो को वायरल नहीं किए थे. किसी दोस्त ने मेरे साथ गद्दारी किया और फोटो को वायरल कर दिया था. जिसके कारण लड़की काफी गुस्सा थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है.

नवादा में प्रेमी जोड़े की शादी

नवादा: बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ के बीच प्रेमी-प्रेमिका को विवाह करते देखा जा रहा है. वीडियो की पुष्टी की गई तो दोनों के अपनी मर्जी से शादी करने की बात सामने आयी. वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी है.

ये भी पढ़ें- जमाने के डर से भागकर प्रेमी के पास पटना पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने थाने में कराई शादी

प्रेमी-प्रेमिका के विवाह का वीडियो वायरल: बताया जाता है कि दोनों 4 महीना से फोन पर बातचीत कर रहे थे. जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और बातचीत शुरू हो गया. प्यार का सिलसिला रास्ते में ही हुई थी. लड़की का एडिटिंग करके एक फोटो वायरल कर दिया गया. जिसके बाद लड़की ने लड़का को मिलने के लिए मंदिर में बुलाई और दोनों लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गया.

मंदिर में हंगामा करने पर लोगों ने कराई शादी: दोनों को हंगामा करता देख आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद दोनों की गोवर्धन मंदिर में विवाह करवा दिया. जिसके बाद दोनों को महिला थाना ले जाया गया. जहां दोनों ने पुलिस के सामने एक साथ रहने की बात कही. पुलिस ने दोनों को वहां से जाने दिया.

विवाह के बाद थाना पहुंचे प्रेमी जोड़े: वीडियो में दिख रहा युवक वारिसलीगंज क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाले विदेशी चौधरी का पुत्र संजीत कुमार है और लड़की गौसनगर के रहने वाली उमेश प्रसाद के पुत्री सोनी कुमारी है. वहीं स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ दिखी. लड़के ने युवती से शादी कर उसे पत्नी बना लिया और अपने घर लेकर चला गया.

दोनों ने खुद को बताया बालिग: लड़के के परिवार को भी शादी से किसी भी प्रकार का कोई एतराज नहीं है. दोनों के परिवार में किसी ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है. लड़का ने बताया कि उसकी उम्र 24 साल है और लड़की की उम्र 21 साल है. युवक ने कहा कि हमने कोई सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो को वायरल नहीं किए थे. किसी दोस्त ने मेरे साथ गद्दारी किया और फोटो को वायरल कर दिया था. जिसके कारण लड़की काफी गुस्सा थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.