ETV Bharat / state

नवादा: दो हाईवे को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर, जान जोखिम में डाल लोग करते हैं आवागमन

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 6:18 PM IST

दो हाईवे को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हालात में है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, सरकारी अधिकारी सड़क की खराब हालत से अनजान हैं.

जर्जर सड़क

नवादा: जिले में दो हाईवे एसएच-82 और एनएच -3 को जोड़नेवाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. सड़क पर बने कई छोटे-बड़े गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. बरसात के दिनों में इन रास्तों से गुजरना काफी मुश्किल होता है. वहीं, सुफल बिगहा के पास करीब 1 किमी तक सड़क कच्ची होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजबूरी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवागमन करते हैं.

दो हाईवे से जुड़ने के कारण महत्वपूर्ण है ये सड़क
ये सड़क दो हाईवे को जोड़ती है. इसी कारण से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है. लोगों को बिहार शरीफ या पटना जाने के लिए नवादा आने की जरूरत नहीं पड़ती. इस सड़क के कारण नरदीगंज प्रखंड के लोगों को 20-25 किमी कम दूरी तय करनी पड़ती है.

जर्जर सड़क

रियायती जमीन सड़क के पक्कीकरण में बाधा
सुफल बिगहा गांव के पास सड़क करीब एक किमी तक काफी जर्जर स्थिति में है. इस सड़क पर कुछ दूर तक मिट्टीकरण के अलावे कुछ काम नहीं हुआ है. सड़क का पक्कीकरण नहीं होने के बारे में बताया जा रहा है कि रियायती जमीन पर सड़क बनने के कारण पक्कीकरण का मामला फंसा हुआ है. कोई काम नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं लोग
स्थानीय जनता सुनील कुमार ने बताया कि हमलोग इस रास्ते से प्रत्येक दिन ड्यूटी जाते हैं. सड़क पर घंटों जाम लगी रहती है. सड़क जर्जर होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाली ट्रक फंस जाती है. तो आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण साइकिल से चलना भी मुश्किल होता है. सड़क की ऐसी हालत लगभग पांच-छह सालों से है.

'संबंधित विभाग करेगी कार्रवाई'
नारदीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में संबंधित विभाग को अवगत कराएंगें. वही विभाग इस सड़क को ठीक करने का काम कर सकती है.

नवादा: जिले में दो हाईवे एसएच-82 और एनएच -3 को जोड़नेवाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. सड़क पर बने कई छोटे-बड़े गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. बरसात के दिनों में इन रास्तों से गुजरना काफी मुश्किल होता है. वहीं, सुफल बिगहा के पास करीब 1 किमी तक सड़क कच्ची होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजबूरी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवागमन करते हैं.

दो हाईवे से जुड़ने के कारण महत्वपूर्ण है ये सड़क
ये सड़क दो हाईवे को जोड़ती है. इसी कारण से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है. लोगों को बिहार शरीफ या पटना जाने के लिए नवादा आने की जरूरत नहीं पड़ती. इस सड़क के कारण नरदीगंज प्रखंड के लोगों को 20-25 किमी कम दूरी तय करनी पड़ती है.

जर्जर सड़क

रियायती जमीन सड़क के पक्कीकरण में बाधा
सुफल बिगहा गांव के पास सड़क करीब एक किमी तक काफी जर्जर स्थिति में है. इस सड़क पर कुछ दूर तक मिट्टीकरण के अलावे कुछ काम नहीं हुआ है. सड़क का पक्कीकरण नहीं होने के बारे में बताया जा रहा है कि रियायती जमीन पर सड़क बनने के कारण पक्कीकरण का मामला फंसा हुआ है. कोई काम नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं लोग
स्थानीय जनता सुनील कुमार ने बताया कि हमलोग इस रास्ते से प्रत्येक दिन ड्यूटी जाते हैं. सड़क पर घंटों जाम लगी रहती है. सड़क जर्जर होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाली ट्रक फंस जाती है. तो आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण साइकिल से चलना भी मुश्किल होता है. सड़क की ऐसी हालत लगभग पांच-छह सालों से है.

'संबंधित विभाग करेगी कार्रवाई'
नारदीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में संबंधित विभाग को अवगत कराएंगें. वही विभाग इस सड़क को ठीक करने का काम कर सकती है.

Intro:नवादा। जिले से गुजरनेवाली दो हाइवे को जाडनेवाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। ये सड़कें नारदीगंज से गुजरनेवाली एसएच-82 से निकलकर मसौढा-सुफल बिगहा-पहाड़िया होते हुए पटना-रांची जानेवाली एनएच31 से जोड़ती है। बहरहाल, इसकी हालात काफी खराब है। सड़क पर कई छोटे-बड़े गड्ढे लोगों के जान के लिए खतरा बना हुआ है। सुफल बिगहा के पास करीब 1किमी सड़कें अभी तक कच्ची से पक्की भी नहीं हो सकी है यहां आये दिन दुर्घनाएं होती रहती है लेकिन इसकी तनिक भी परवाह यहां के प्रशासन को नहीं है। गर्मियों में तो किसी तरह मुसाफिरों की राह कट जाती थी लेकिन बरसात में इस रास्ते से सफ़र करना मौत को दावत देने से कम नहीं है। फिर भी लोग अपनी जान को जोख़िम में डालकर सफ़र करते हैं।




Body:दो हाईवे से जुड़ने के कारण महत्वपूर्ण है ये सड़कें

ये सड़कें एनएच32 से निकालकर एसएच82 से जोड़ती है जो नारदीगंज प्रखंड से गुजरती हुई राजगीर की ओर जाती है। इसलिए इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। इससे नारदीगंज प्रखंड के लोगों को बिहार सरीफ या पटना जाने के लिए नवादा आने की जरूर नहीं पड़ती है। और 20-25 किमी की अधिक सफर कम तय करना पड़ता है साथ ही समय की बर्बादी भी कम होती है।

रियायती ज़मीन से सड़क पास करना बन रहा बाधा

मसौढा से आगे एक सुफल बिगहा गांव है जहां सड़के करीब एक किमी तक काफी खतरनाक स्थिति में है जिस पर मिट्टीकरण के अलावे कुछ काम नहीं हो सका है। बताया जा रहा है रिहायती ज़मीन पर सड़क पास करने के कारण मामला फसा हुआ है। लेकिन प्रशासन इसे अभी तक सुलझा नहीं पाई है।

क्या कहते हैं लोग

सुनील कुमार का कहना है हमलोग इस रास्ते से प्रत्येक दिन ड्यूटी जाते हैं यहां घंटों जाम लगी रहती है। सड़क जर्जर होने के कारण कभी ट्रक फसा रहता है। दुर्घटनाएं होती रहती है। लोग बताते हैं कि रियायती ज़मीन में सड़क पास होने के कारण यह नहीं बन पाया है। इसे देखकर ऐसा लगता है की विकास अभी तक यहां पहुंचा नहीं है । वहीं, राजकुमर का कहना है वो इस रास्ते से अपने गांव से नारदीगंज आते-जाते हैं लेकिन इसकी स्थिति काफी जर्जर है की साईकिल चलना भी मुश्किल पड़ता है। ऐसी हालत तो लगभग पांच-छह सालों से है।


क्या कहते हैं पदाधिकारी

नारदीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन का कहना है, सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में हम संबंधित विभाग को
अवगत कराएंगें। संबंधित विभाग इसपर काम कर सकता है।


Conclusion:जिले के कई ऐसे सड़कें हैं जो अपनी बदहाली पर आंसू बहाने के लिए मजबूर है उसी का नमूना एनएच31 और एसएच82 को जोड़नेवाली यह सड़कें है। अब देखनेवाली बात होगी कि आम जनता के हितों के कार्यों को पदाधिकारी कब तक करवा पाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.