नवादाः जिले में हो रहे आपराधिक वारदातों के मद्देनजर नवादा नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के आदेश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहनों की ये चेकिंग जिले के प्रसाद बिगहा स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास की गई. चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात में गड़बड़ी पाई गई.
दर्जनों वाहनों के कागजात में गड़बड़ी
ट्रैफिक नियमों को सुदृढ़ करने और जिले में हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए वाहन चेकिंग पोस्ट लगाया गया. वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे एसआई अजय कुमार और एसआई मंडल जी ने बताया कि कई वाहनों की जांच की गई. जिसमें दर्जनों वाहनों के कागजात में गड़बड़ी थी. ऐसे वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है. जिन गाड़ियों के कागजात सही थे उन्हें छोड़ दिया गया है.
'सुशासन' की सरकार प्रशासन के माध्यम से लूट रही है पैसा- विजय प्रकाश
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
वाहन चेकिंग अभियान में बाइक चालकों का ड्राइविंग लाईसेंस, हेलमेट, गाड़ी के कागजात, इंश्योरेंस, गाड़ी की डिक्की समेत अन्य कागजातों की जांच की गई. बता दें कि शहर में पुलिस के जरिए हो रहे वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. चेकिंग में ज्यादातर दो पहिया वाहनों के कागजात सही नहीं पाए गए.