नवादा: जिले के सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर को आज से नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. नई व्यवस्था के तहत शहर के संत जोसेफ स्कूल के कैंपस में नए टीकाकरण को आज से चालू कर दिया गया है.
सदर अस्पताल में उमड़ रहे भीड़ के कारण ऐसा फैसला लिया गया है. उसी के तहत सदर अस्पताल से भीड़ को कम करने के लिए आज से नया टीकाकरण केंद्र काम करने लगा है. इससे पूर्व लोग सदर अस्पताल में टीका लेने से कतराते थे. क्योंकि लोगों के बीच मे यह भय था कि वहां जाने से संक्रमित हो जाने का खतरा बना रहता था. नए केंद्र पर सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर
बता दें कि बिहार में 18 से 44 साल के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए बिहार को वैक्सीन की करीब 6.14 लाख डोज मिल गई. इनमें 5 लाख कोविशिल्ड और 1.5 लाख कोवैक्सिन की डोज शामिल हैं.