ETV Bharat / state

Accident in Nawada: तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में मामा-भांजे की मौत - सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में बाइक सवार मामा और भांजा शामिल है. इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया है. मामा और भंजा बाइक से जा रहे थे उसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में सड़क दुर्घटना
नवादा में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : May 22, 2023, 11:03 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एनएच 82 की है जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मामा भांजे की मौत हो गई. दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना रविवार की देर शाम राजगीर रोड में कहरिया मोड़ के पास की है. मृतक राजू कुमार हिसुआ थाना क्षेत्र के कैथिर गांव के सुरेश रविदास का बेटा था. एक अन्य मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर कुर्मा गांव के मनोज रविदास के बेटे विकास कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

मामा-भांजे की मौत: राजू कुमार मृतक विकास का मामा बताया जा रहा है. घटना के वक्त विकास अपने मामा राजू के साथ ननिहाल कैथीर से लौट रहा था. इसी बीच सामने से आ रही एक बाइक से उनके बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसके बाद घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हिसुआ थाने की पुलिस ने दोनों को हिसुआ सीएचसी भेजा दिया. जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया और विकास को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में रात को उसकी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बाइक पर सवार घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

परिजनों के बयान पर मामला दर्ज: घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया है. दोनों मृतकों के परिजन घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए. उनके चीत्कार से अस्पताल का माहौल बेहद गमगीन हो गया और आसपास के लोग दोनों के परिजनों को शांत कराने में जुट गए. हिसुआ एसएचओ मोहन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एक और बाइक सवार युवक की पहचान की जा रही है. उसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है.

"पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एक और बाइक सवार युवक की पहचान की जा रही है. उसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है."-मोहन कुमार, एसएचओ

नवादा: बिहार के नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एनएच 82 की है जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मामा भांजे की मौत हो गई. दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना रविवार की देर शाम राजगीर रोड में कहरिया मोड़ के पास की है. मृतक राजू कुमार हिसुआ थाना क्षेत्र के कैथिर गांव के सुरेश रविदास का बेटा था. एक अन्य मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर कुर्मा गांव के मनोज रविदास के बेटे विकास कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

मामा-भांजे की मौत: राजू कुमार मृतक विकास का मामा बताया जा रहा है. घटना के वक्त विकास अपने मामा राजू के साथ ननिहाल कैथीर से लौट रहा था. इसी बीच सामने से आ रही एक बाइक से उनके बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसके बाद घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हिसुआ थाने की पुलिस ने दोनों को हिसुआ सीएचसी भेजा दिया. जहां डॉक्टरों ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया और विकास को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में रात को उसकी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य बाइक पर सवार घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

परिजनों के बयान पर मामला दर्ज: घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया है. दोनों मृतकों के परिजन घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए. उनके चीत्कार से अस्पताल का माहौल बेहद गमगीन हो गया और आसपास के लोग दोनों के परिजनों को शांत कराने में जुट गए. हिसुआ एसएचओ मोहन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एक और बाइक सवार युवक की पहचान की जा रही है. उसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है.

"पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एक और बाइक सवार युवक की पहचान की जा रही है. उसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है."-मोहन कुमार, एसएचओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.