ETV Bharat / state

नवादा: महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने के आरोप में 20 आरोपित गिरफ्तार, 52 नामजद

नवादा में महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान के बाद इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार (Twenty Arrested In Nawada Burnt Alive Case) किया है. वहीं मृतका के पति ने दबंगों के साथ-साथ चटकरी एवं गोहियाडीह गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए 52 महिला-पुरूषों को नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Twenty Accused Arrested In Nawada Woman Burnt Alive Case
Twenty Accused Arrested In Nawada Woman Burnt Alive Case
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:33 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में बीते गुरुवार को एक महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने का मामला (Nawada Woman Burnt Alive Case) सामने आया था. इस खौफनाक वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पीड़ित पक्ष का बयान लेने के बाद 20 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मृतका की पहचान सरिता देवी के पति महेश सिंह के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद महेश सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या के संबंध में रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर चटकरी गांव व गोहियाडीह की 52 महिलाओं व पुरुषों और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

यह भी पढ़ें - नवादा में खौफनाक वारदात, महिला को डायन बताकर दबंगों ने जिंदा जलाया

बात दें कि रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत अंतर्गत गोहियाडीह गांव में दबंगों ने महिला को डायन बताकर जिंदा जला दिया था. महिला पर दबंगों का आरोप था कि वह डायन है. दबंगों ने ऐसा करने के लिए महिला पर पहले पेट्रोल छिड़का और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला अपनी जान बचाने के लिए भागकर पास के ही तालाब में कूद गई. लेकिन बुरी तरह से जल जाने के कारण महिला की मौत हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर मृतका के पति ने दबंगों के साथ-साथ चटकरी एवं गोहियाडीह गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि बीते तीन-चार दिन के पूर्व से ही डायन कहकर प्रताड़ित किया जा रहा था.

मृतका के पति महेश सिंह ने बताया कि छोटे पुत्र उमेश कुमार की टूटी हड्डी को प्लास्टर कराने के लिए पत्नी सरिता देवी साढू के लड़के मुकेश कुमार के साथ तिलैया गयी हुई थी. जहां से चिकित्सक के यहां से प्लास्टर कराने के बाद गुरुवार की शाम गांव पहुंची. इस क्रम में दोनों गांव के लोगों ने पत्नी को पकड़कर खींचते हुए चटकरी की ओर ले जाने लगे. वे लोग चटकरी के प्रसादी सिंह के घर के समीप बीच रोड पर दिलीप सिंह, दिनेश सिंह और विजय सिंह ने मोटरसाइकिल से तेल निकालकर मेरी पत्नी के ऊपर डाल दिया और रामेश्वर सिंह ने आग लगा दिया. इस दौरान पत्नी ने अपनी जान बचाने के लिए भागकर पश्चिम वन विभाग के तालाब में कूद गई. इस दौरान चटकरी एवं गोहियाडीह गांव के लोग पत्थर फेंक कर मारने लगे.

महेश सिंह ने बताया कि क्रूरता इतना भयावह था कि पत्थर फेंककर मारने के कारण मेरी पत्नी के बदन,सिर एवं शरीर के कई जगहों पर गहरा जख्म हो गया. फिर भी मेरी पत्नी की मृत्यु नहीं हुई तो दिनेश सिंह, दिलीप सिंह और विजय सिंह ने तालाब में कूदकर धारदार हथियार से गले पर जोरदार प्रहार करते रहे, तब जाकर मेरी पत्नी की मौत हुई. मौत के बाद अर्धनग्न अवस्था में तालब के पानी में उसे छोड़ दिया गया. जिसकी सूचना रजौली थाने को दी गई.

बात दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष एसआई कमलेश कुमार और एएसआई मुनिलाल पासवान के साथ पुलिस बलों के साथ पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिए. वहीं थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर परिजनों के बयान लेने के बाद 20 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका सरिता देवी के पति महेश सिंह ने पत्नी की हत्या कर दिए जाने को लेकर रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर चटकरी और गोहियाडीह गांव के 52 महिला-पुरूषों को नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों का अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 का जांच कराया गया है. सभी को शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार..40 पर FIR

यह भी पढ़ें - दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा जिले में बीते गुरुवार को एक महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने का मामला (Nawada Woman Burnt Alive Case) सामने आया था. इस खौफनाक वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पीड़ित पक्ष का बयान लेने के बाद 20 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मृतका की पहचान सरिता देवी के पति महेश सिंह के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद महेश सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या के संबंध में रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर चटकरी गांव व गोहियाडीह की 52 महिलाओं व पुरुषों और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

यह भी पढ़ें - नवादा में खौफनाक वारदात, महिला को डायन बताकर दबंगों ने जिंदा जलाया

बात दें कि रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत अंतर्गत गोहियाडीह गांव में दबंगों ने महिला को डायन बताकर जिंदा जला दिया था. महिला पर दबंगों का आरोप था कि वह डायन है. दबंगों ने ऐसा करने के लिए महिला पर पहले पेट्रोल छिड़का और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला अपनी जान बचाने के लिए भागकर पास के ही तालाब में कूद गई. लेकिन बुरी तरह से जल जाने के कारण महिला की मौत हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर मृतका के पति ने दबंगों के साथ-साथ चटकरी एवं गोहियाडीह गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि बीते तीन-चार दिन के पूर्व से ही डायन कहकर प्रताड़ित किया जा रहा था.

मृतका के पति महेश सिंह ने बताया कि छोटे पुत्र उमेश कुमार की टूटी हड्डी को प्लास्टर कराने के लिए पत्नी सरिता देवी साढू के लड़के मुकेश कुमार के साथ तिलैया गयी हुई थी. जहां से चिकित्सक के यहां से प्लास्टर कराने के बाद गुरुवार की शाम गांव पहुंची. इस क्रम में दोनों गांव के लोगों ने पत्नी को पकड़कर खींचते हुए चटकरी की ओर ले जाने लगे. वे लोग चटकरी के प्रसादी सिंह के घर के समीप बीच रोड पर दिलीप सिंह, दिनेश सिंह और विजय सिंह ने मोटरसाइकिल से तेल निकालकर मेरी पत्नी के ऊपर डाल दिया और रामेश्वर सिंह ने आग लगा दिया. इस दौरान पत्नी ने अपनी जान बचाने के लिए भागकर पश्चिम वन विभाग के तालाब में कूद गई. इस दौरान चटकरी एवं गोहियाडीह गांव के लोग पत्थर फेंक कर मारने लगे.

महेश सिंह ने बताया कि क्रूरता इतना भयावह था कि पत्थर फेंककर मारने के कारण मेरी पत्नी के बदन,सिर एवं शरीर के कई जगहों पर गहरा जख्म हो गया. फिर भी मेरी पत्नी की मृत्यु नहीं हुई तो दिनेश सिंह, दिलीप सिंह और विजय सिंह ने तालाब में कूदकर धारदार हथियार से गले पर जोरदार प्रहार करते रहे, तब जाकर मेरी पत्नी की मौत हुई. मौत के बाद अर्धनग्न अवस्था में तालब के पानी में उसे छोड़ दिया गया. जिसकी सूचना रजौली थाने को दी गई.

बात दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष एसआई कमलेश कुमार और एएसआई मुनिलाल पासवान के साथ पुलिस बलों के साथ पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिए. वहीं थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर परिजनों के बयान लेने के बाद 20 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका सरिता देवी के पति महेश सिंह ने पत्नी की हत्या कर दिए जाने को लेकर रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर चटकरी और गोहियाडीह गांव के 52 महिला-पुरूषों को नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों का अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 का जांच कराया गया है. सभी को शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार..40 पर FIR

यह भी पढ़ें - दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.