नवादा: जिले में सोमवार को अवैध बालू उठाव को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. खनन विभाग की टीम ने कौआकोल पुलिस के सहयोग से अवैध बालू की चोरी के आरोप में नौ ट्रक को जब्त किया है.
झारखंड से बिहार जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार झारखंड के लोकाय थाना अंतर्गत नदी घाटों से बालू माफिया बिक्री करने के उद्देश्य से कई ट्रकों पर बालू लोड कर कौआकोल के रास्ते प्रदेश के अन्य जिलों के लिए ले जा रहे थे. सूचना के बाद खनन विभाग की टीम ने कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई अभिरंजन कुमार यादव एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई की.
ट्रक चालकों के पास वैध चालान नहीं
कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर मधुरापुर गांव के पास से तीन ट्रक जबकि कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर सरौनी एवं इटपकवा गांव के पास से 6 ट्रक को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार सभी नौ ट्रक में बालू का कोई वैध चालान नहीं था.