नवादा: बिहार के नवादा ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना की खबर आए दिन सामने आती रहती है. यहां लगातार तेज रफ्तार की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. इसके बाद भी वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. नया मामला एनएच-20 फोरलेन ओवरब्रिज रजौली बाईपास का है. जहां झारखंड से गिट्टी लादकर आ रहा 12 चक्का ट्रक हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक दूसरे लेन में जाकर बाउंड्री से नीचे की ओर लटक गया.
पढ़ें-Gaya Accident : गया में अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, महिला समेत 3 लोगों की मौत
हवा में झूलता ट्रक: ट्रक को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी. जिससे वह फोरलेन ओवरब्रिज की बाउंड्री के ऊपर चढ़ गया और वहां झूले की तरह झूल रहा है. हालांकि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. अगर ओवरब्रिज की मजबूत बाउंड्री नहीं होती तो ये ओवरलोड ट्रक कई लोगों की जान ले लेता. फ्लाईओवर के नीचे दर्जनों चाय पान की दुकान रात-दिन खुली रहती है. अगर ट्रक फ्लाईओवर से नीचे आता तो दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते.
बाल-बाल बचे चालक और उपचालक: यह घटना रविवात रात 1:00 बजे की बताई जा रही है, जिसमें किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. ट्रक ड्राइवर और खलासी भी घटना के बाद ट्रक से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. वहीं सुबह होते ही ट्रक को ऐसा हवा में झूलता देख आसपास के लोग काफी हैरान हो गए. ट्रक को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस ओवरब्रिज से झूलते ट्रक की हर कोई तस्वीर ले रहा है.