ETV Bharat / state

नवादा: तेज आंधी के कारण सड़क पर गिरे पेड़, घंटों बाधित रहा आवागमन - नवादा में सड़क पर गिरे बिजली के पोल

नवादा में तेज आंधी के कारण कई पेड़ और बिजली के तार सड़क पर गिर गये. जिसकी वजह से आवागमन घंटों बाधित रहा. वहीं इस दौरान एक कपड़ा दुकानदार भी घायल हो गया.

nawada
तेज आंधी के कारण सड़क पर गिरे पेड़
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:17 PM IST

नवादा: मंगलवार और बुधवार की देर शाम को आई तेज आंधी और पानी से हिसुआ, नरहट और अकबरपुर ग्राम में भारी नुकसान हुआ है. नरहट प्रखंड के कुशा गांव के पास और बेरौटा गांव के पास सड़क किनारे लगे पेड़ टूटकर पर गिर गये. जिसकी वजह से आवागमन घंटों बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

पोल का तार टूटा
कुशा सड़क किनारे से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट का तीन पोल का तार भी पेड़ की चपेट में आकर टूट गया. संयोगवश उसमें से बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी. लेकिन उसी के नीचे से 440 वोल्ट का तार भी गुजर रहा था. वो भी टूट गया है. गांव को बिजली पहुंचाने के लिए सड़क किनारे खनवां से शेखपुरा तक लोहे के पोल से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिसमें नरहट तक ही बिजली चालू हो सका है.

सड़क पर गिरा पेड़
नरहट से शेखपुरा तक बिजली नहीं चालू हुआ था. जो आंधी के कारण एक पेड़ टूटकर बिजली तार पर गिर गया. जिससे तीन पोल का तार टूटकर पेड़ और तार दोनों सड़क पर ही गिर गया है. जिससे करीब एक घंटा तक हिसुआ खनवां पथ कुशा के पास आवागमन बाधित रहा.

nawada
तेज आंधी के कारण सड़क पर गिरे पेड़

लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया गया. तब जाकर आवागमन चालू हो सका. वहीं तार के टूट जाने से रात भर बिजली बाधित रही. बुधवार दिन के 4 बजे तक भी बिजली चालू नहीं होने के कारण उपभक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.

कपड़ा दुकानदार घायल
शेखपुरा बाजार में भी एक पेड़ तेज हवा के कारण टूट कर मिठाई दुकान के ऊपर गिर गया. जिससे बगल के कपड़ा दुकानदार घायल हो गए. कई और लोग बाल-बाल बच गए. घायल दुकनदार मो. लाटो को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद हिसुआ रेफर कर दिया गया.

8 घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप
हिसुआ और अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में वृक्ष, बिजली के तार और खंभे टूटकर गिर गए. जिससे 18 घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही. शौच करने जा रहे दो व्यक्ति वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गये. हिसुआ थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी अकाश कुमार और उनके साथी रंजय राजवंशी शौच के लिए जा रहे थे. आंधी पानी से हिसुआ नवादा जाने वाले पथ पर पेड़ गिरा हुआ था.

वाहन ने मारी टक्कर
पेड़ को हटाने दोनों व्यक्ति रोड पर गये तो नवादा की ओर से आने वाली अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर फरार हो गये. जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज हिसुआ स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

नवादा: मंगलवार और बुधवार की देर शाम को आई तेज आंधी और पानी से हिसुआ, नरहट और अकबरपुर ग्राम में भारी नुकसान हुआ है. नरहट प्रखंड के कुशा गांव के पास और बेरौटा गांव के पास सड़क किनारे लगे पेड़ टूटकर पर गिर गये. जिसकी वजह से आवागमन घंटों बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

पोल का तार टूटा
कुशा सड़क किनारे से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट का तीन पोल का तार भी पेड़ की चपेट में आकर टूट गया. संयोगवश उसमें से बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी. लेकिन उसी के नीचे से 440 वोल्ट का तार भी गुजर रहा था. वो भी टूट गया है. गांव को बिजली पहुंचाने के लिए सड़क किनारे खनवां से शेखपुरा तक लोहे के पोल से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. जिसमें नरहट तक ही बिजली चालू हो सका है.

सड़क पर गिरा पेड़
नरहट से शेखपुरा तक बिजली नहीं चालू हुआ था. जो आंधी के कारण एक पेड़ टूटकर बिजली तार पर गिर गया. जिससे तीन पोल का तार टूटकर पेड़ और तार दोनों सड़क पर ही गिर गया है. जिससे करीब एक घंटा तक हिसुआ खनवां पथ कुशा के पास आवागमन बाधित रहा.

nawada
तेज आंधी के कारण सड़क पर गिरे पेड़

लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया गया. तब जाकर आवागमन चालू हो सका. वहीं तार के टूट जाने से रात भर बिजली बाधित रही. बुधवार दिन के 4 बजे तक भी बिजली चालू नहीं होने के कारण उपभक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.

कपड़ा दुकानदार घायल
शेखपुरा बाजार में भी एक पेड़ तेज हवा के कारण टूट कर मिठाई दुकान के ऊपर गिर गया. जिससे बगल के कपड़ा दुकानदार घायल हो गए. कई और लोग बाल-बाल बच गए. घायल दुकनदार मो. लाटो को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद हिसुआ रेफर कर दिया गया.

8 घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप
हिसुआ और अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में वृक्ष, बिजली के तार और खंभे टूटकर गिर गए. जिससे 18 घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही. शौच करने जा रहे दो व्यक्ति वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गये. हिसुआ थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी अकाश कुमार और उनके साथी रंजय राजवंशी शौच के लिए जा रहे थे. आंधी पानी से हिसुआ नवादा जाने वाले पथ पर पेड़ गिरा हुआ था.

वाहन ने मारी टक्कर
पेड़ को हटाने दोनों व्यक्ति रोड पर गये तो नवादा की ओर से आने वाली अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर फरार हो गये. जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज हिसुआ स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.