नवादा: कौआकोल प्रखंड के सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा स्थित पशु विज्ञान भवन के नवनिर्मित प्रशिक्षण भवन में मंगलवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. प्रशिक्षण में बकरीपालन को लेकर पशुपालकों को जानकारी दी जाएगी. इस प्रशिक्षण में रोह, कौआकोल, पकरीबरावां और नवादा प्रखण्ड से 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
पशुपालकों का प्रशिक्षण
कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले आयोजित किये जा रहे इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मंगलवार को ग्राम निर्माण मण्डल के मंत्री अरविंद कुमार ने किया. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने आये प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन से भी किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सकती है. इसके लिए जरूरी है कि लोग बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर आधुनिक तकनीक से पशुपालन कार्य करें. साथ ही कहा कि आर्थिक स्थिति मजबूत हो इसके लिए बकरी पालन एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है. इस संदर्भ में उन्होंने पशु वैज्ञानिकों की ओर से प्रशिक्षण में बतायी गई जानकारी को पशुपालन के व्यवसाय के रुप में अपनाने की अपील की.
प्रशिक्षण में दी जाएगी जानकारियां
केवीके के पशु वैज्ञानिक डॉ. धनन्जय कुमार ने पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के विषय वस्तुओं को विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान लोगों को बकरीपालन से लाभ, इसके रख रखाव के तरीके, आवास प्रबंधन, टीकाकरण, आहार प्रबंधन, बीमारी और उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. मौके पर केवीके के वैज्ञानिक निरंजन प्रसाद सिंह, डॉ. जयवंत कुमार सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, प्रियंका भारती और सुमित कुमार मौजूद रहे.