नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नवादा में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Nawada) के लगातार बढ रहे मामले को लेकर संयुक्त छापेमारी अभियान में पुलिस ने अवैध बालू से लदे पांच ट्रैक्टर के जब्त किया. मामला जिले के गोविंदपुर प्रखंड अन्तर्गत नक्सल थाना थाली क्षेत्र के भवनपुर अलखडीहा गांव के पास का है. इस छापेमारी अभियान में खनन विभाग पदाधिकारी व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, एसआई ललन कुमार और बज्रा 2 टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- छपरा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कई ठिकानों पर छापा, एक्शन में जिला प्रशासन
विशेष अभियान के तहत की गई छापेमारी: रविवार अहले सुबह विशेष छापेमारी अभियान के तहत खनन विभाग पदाधिकारी व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, एसआई ललन कुमार और बज्रा 2 टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर भवनपुर गांव के पास से अवैध बालू से लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गए. बताया जा रहा है कि अवैध बालू लदा जब्त सभी ट्रैक्टर लाखवत विगहा गांव का है.
माफियाओं के हौसले पस्त: पुलिस और बज्रा 2 टीम की लगातार छापेमारी से अवैध बालू माफियाओं के हौसले पस्त हो रहे हैं. पुलिस की टीम लगातार बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए इस तरह के अभियान चला रही है. वही खनन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.
"खनन विभाग पदाधिकारी और बज्रा 2 टीम के साथ विशेष बालू छापेमारी अभियान के तहत छापेमारी कर भवनपुर गांव के पास से पांच ट्रैक्टर अवैध बालू लदा जप्त किया गया. चालक भागने में सफल रहा. खनन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है".- सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सराण में अवैध बालू खनन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, सैकड़ों घनफीट बालू जब्त