नवादा: जिले में कोरोना के दूसरे फेज के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में शनिवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन दुकानों को सील कर दिया. वहीं, उनसे 10,500 रुपये जुर्माना वसूले. सदर एसडीओ उमेश भारती ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोएं. अगर जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें.
बता दें कि, जिला प्रशासन ने दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है. वहीं, शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा.