नवादा: बिहार के नवादा में देर रात घर में आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ है. भीषण अगलगी में घर की महिला समेत तीन लोग झुलस गए हैं. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में तीन जानवर भी झुलस गए हैं. जानकारी के मुताबिक घर में रखे सामान और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Fire in Vaishali : घर के बाहर रखी बोलेरो और बाइक अचानक धू-धूकर जली, देखें VIDEO
घर में लगी भीषण आग: यह हादसा जिले के बकसौती गांव का है. जहां देर रात घर में अचानक आग लग की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को कम करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. जानकारी मिली है कि जिस समय घर में आग लगी वहां एक महिला और दो बच्चे सो रहे थे. उनलोगों को स्थानीय लोगों ने घर से जैसे तैसे निकाला और अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
कई सामान जलकर हुए राख: जानकारी के मुताबिक बकसौती ग्रामीण रवींद्र यादव के घर में आग लगने से घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए. इस अगलगी में घर में बंधे हुए तीन जानवर भी आग में पूरी तरह झुलस गए. डॉक्टरों के मुताबिक इन तीनों जानवरों की हालत भी चिंताजनक है. इधर पीड़ित रवींद्र ने बताया कि आग कैसी लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जबकि आग लगने से घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित ने आगे बताया कि आग की चपेट में पत्नी कुसुम देवी, बेटा रूपेश कुमार और रितेश कुमार बुरी तरह झुलस गए हैं.
"घर में आग लगने के पहले सभी लोग घर में सो रहे थे. आग लगने के बाद पत्नी और बच्चे वहां से खुद नहीं निकल पाए जिस कारण वो गंभीर रूप से जख्मी हैं. यह नहीं मालूम चल रहा है कि आग पूरे घर में कैसे लगी. इस अगलगी में घर के सारे सामान के साथ ही तीन मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए हैं". - रवींद्र यादव, पीड़ित
यह भी पढ़ेंः VIDEO: नालंदा में चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान