नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (Three people Died In Nawada) हो गई. मुफस्सिल थाना इलाके के अकौना गांव में ट्रक ने ऑटो सवार चार लोगों को बुरी तरह कुचल दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं- Purnea Road Accident: ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, मौत
ऑटो सवार तीन लोगों की मौत: शहर के अकौना गांव में छठ पूजा करने के लिए लोग जा रहे थे. तभी ऑटो सवार होकर सभी लोग घाट की ओर पूजन करने जा रहे थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो सवार को बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि एक महिला को गंभीर रूप से जख्मी होने पर इलाज के लिए भेजा गया. मृतक के परिजनों में इस हादसे की सूचना के बाद कोहराम मच गया.
"कालीपुर में फंक्शन था. सीएनजी ऑटो से चारों लोग जा रहे थे. तभी अकौना मोड़ के पास ट्रक ने कुचल दिया. पटना इलाज के लिए जाते जाते तीन लोगों की मौत हो गई". - संजय कुमार, परिजन
बेहतर इलाज के लिए भेजा पटना: शहर के अकौना गांव में ट्रक की चपेट में आने से ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौत के बाद बुरी तरह से जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. इस हादसे में कालीपुर गांव निवासी सतीश कुमार, गुड्डू सिंह और अमित कुमार की मौत हो गई. जबकि जख्मी महिला की पहचान सतीश की पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई. इस हादसे के बाद छठ पूजा की खुशियां गम में तब्दील हो गई. इस पूरे हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.