नवादा: जिले के पकरीबरावां प्रखंड में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां में चल रहे कोरोना जांच में कुल 73 लोगों की जांच की गई. जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाये गये. जबकि 40 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें- गया के MP और MLA लापता! पोस्टर में लिखा- 'कोरोना काल में लोगों को मरने के लिए छोड़ गए दोनों
दूसरे दिन 80 लोगों की जांच
बता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन 83 लोगों की जांच हुई थी. जिसमें 10 लोग संक्रमित पाये गए थे. दूसरे दिन 80 लोगों की जांच की गई थी. जिसमें 4 लोग संक्रमित पाये गये. शुक्रवार को भी डीएम यशपाल मीणा मुख्यालय में जायजा लेने मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कोरोना जांच और टीकाकरण के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के लिए बल देने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा: मुखिया महासंघ की सरकार से मांग, 6 महीने का हो कार्यकाल विस्तार
टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित
एक ओर राज्य सरकार की ओर से लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को कोरोना के छोटे लक्षण पर भी जांच कराने और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. फिर भी बहुत कम ही लोग टीका लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. ऐसे हालात में कोरोना महामारी से लड़ना कितना आसान है, यह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे हालात में जब तक अधिक से अधिक लोग टीकाकरण में हिस्सा नहीं लेंगे, महामारी पर कम समय में नियंत्रण पाना बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है.