नवादा: बिहार के नवादा जिले में रजौली थाना (Rajauli police station in Nawada) क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म (Teenager Molested in nawada)की घटना घटी है. आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने इस कुकर्म को अंजाम दिया है. दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गयी जिससे उसका हाथ टूट गया. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें: होटलों में कमरा बुक कर नाबालिग बेटियों से करता था रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार: किशोरी की ओर से थाने में दिए गए लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने चंदन कुमार और गोलू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार कर लिया और उससे कड़ी पूछताछ की गई है. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पुलिस को दिये आवेदन में किशोरी ने बताया कि वह मिट्टी लेने के लिए अपने गांव के बधार में गयी थे. उसी दौरान गांव के ही दोनों युवक मुझे पकड़ कर सुनसान जगह पर ले गये और दुष्कर्म किया.
' मैने थाने में इस संबंध में आवेदन दिया है. जब मैं मिट्टी लेने के लिए अपने गांव के बधार में गई हुई थी तो उस वक्त दो लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. जब मैने इसका विरोध किया तो डंडे से मारकर मेरा हाथ भी तोड़ दिया. मुझे धमकी दी कि अगर थाने गई तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा.'-पीड़िता.
दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: इस बारे में थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि किशोरी के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस की 2 टीमें बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नामजद प्राथमिकी अभियुक्त गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है. किशोरी की मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में तिहरे सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड में 4 को फांसी की सजा, 2019 का मामला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP